Site icon www.4Pillar.news

COVID 19 टीकाकरण से जुड़ी खास बातें, जो आपके लिए जानना जरूरी है

कोविड-19 महामारी के बीच कोविन एप्प और इसके इको सिस्टम को विस्तृत करने तक चलने वाले कोरोना  वैक्सीन अभियान का प्रबंधन और व्यवस्थित करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।

कोविड-19 महामारी के बीच कोविन एप्प और इसके इको सिस्टम को विस्तृत करने तक चलने वाले कोरोना  वैक्सीन अभियान का प्रबंधन और व्यवस्थित करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।

कोरोनावायरस टीकाकरण आधार प्रमाणीकरण 12 भाषाओं में वैक्सीन लेने की पुष्टि के एस एम एस ये वे खास फीचर है जो लाखों लोगों को  वैक्सीन देने के लिए भारत सरकार की ओर से भी किए जा रहे हैं। जो coWIN ऐप में होंगे।

coWIN ऐप का इस्तेमाल जरूरी

कोविड महामारी के बीच coWIN ऐप का सिस्टम विस्तृत स्तर पर चलने वाले कोरोना वैक्सीन अध्ययन को मैनेज और व्यवस्थित करने के इस्तेमाल किया जाएगा। टीकाकरण से जुड़ी जानकारी देते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार ने मंगलवार के दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया coWIN ऐप इको सिस्टम के जरिए टीकाकरण सेशन का स्वचालित संचालन होगा। इस आधार के जरिए प्रमाणीकरण के तरीके से कदाचार को रोका जा सकेगा।

कोरोना वायरस टीकाकरण प्रक्रिया

इन कंपनियों को मिली मंजूरी

रविवार के दिन डीसीजीआई ने जिन दो कोरोना वैक्सीन को सीमित आपात उपयोग की मंजूरी दी है। उसमें ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्रेजनेका के द्वारा सिरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया के साथ मिलकर तैयार कोविशील्ड तथा घरेलू दवा कंपनी भारत बायोटेक द्वारा विकसित पूर्ण स्वदेशी कोवैक्सीन शामिल है।

Exit mobile version