4pillar.news

सेकंड हैंड लैपटॉप खरीदने से पहले जान लें ये जरूरी बातें

अप्रैल 3, 2021 | by pillar

Know these important things before buying a second hand laptop

आज के डिजिटल युग में मोबाइल लैपटॉप आम जरूरत बन गई है। ऐसे में बजट को ध्यान में रखते हुए अगर आप पुराना लैपटॉप खरीदने जा रहे हैं तो उससे पहले यह जरूरी बातें जान लीजिए।

ऑनलाइन जमाना

कोविड-19 के समय में ऑनलाइन वर्क बढ़ गया है। छात्रों की स्कूल की पढ़ाई से लेकर दफ्तर के काम तक सब कुछ ऑनलाइन हो गया है। ऐसे में एक बढ़िया लैपटॉप का होना जरूरी है। मगर कई बार बजट को ध्यान में रखते हुए लोग नए लैपटॉप तो नहीं खरीद पाते हैं उनका दूसरा विकल्प सेकंड हैंड लैपटॉप खरीदना होता है । मगर बिना जानकारी के कई बार लोगों को सेकंड हैंड लैपटॉप खरीदने में नुकसान भी उठाना पड़ता है। आइए जानते हैं लैपटॉप खरीदने से पहले क्या जानना जरूरी है ?

लैपटॉप की गुणवत्ता जांच लें

सेकंड हैंड लैपटॉप खरीदने से पहले वेब कैमरे में धुंधलापन ,आवाज की क्वालिटी , बैटरी की कैपेसिटी को ध्यान से चेक कर लेना चाहिए। हो सके तो लैपटॉप को एक दो दिन पहले चला कर फिर खरीदें।

कई बार सेकंड हैंड लैपटॉप का कीबोर्ड काम नहीं करता है। इसलिए जरूरी है कि लैपटॉप खरीदने से पहले कीबोर्ड की जांच अच्छी तरह से कर ले। आप यह जांच टाइपिंग करके भी कर सकते हैं। इसके अलावा लैपटॉप का सीडी और डीवीडी ड्राइव भी चेक कर ले। क्योंकि कई बार लैपटॉप का ड्राइव खराब मिलता है। जिससे आपको सीडी चलाने में दिक्कत आ सकती है।

सेकंड हैंड लैपटॉप खरीदने से पहले आप हमेशा उसके बाहरी हिस्से और स्क्रीन को जरूर जांच लें । इसे खरीदते समय देख ले कि कहीं स्क्रीन पर लाइनिंग तो नहीं है। या किसी तरह की खरोंचें तो नहीं है। इसके अलावा स्क्रीन की ब्राइटनेस को भी जांच ले। लैपटॉप कितना पुराना है इसके बारे में भी चेक कर ले। हो सके तो लैपटॉप खरीदने से पहले किसी जानकार को दिखा ले ताकि बाद में आपको दिक्कत ना हो।

RELATED POSTS

View all

view all