Site icon www.4Pillar.news

11000 रुपए सस्ता हुआ सोना, जानिए क्यों घटे गोल्ड के इतने दाम

11000 रुपए सस्ता हुआ सोना, जानिए क्यों घटे गोल्ड के इतने दाम

फोटोः गोल्ड

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए चले टीकाकरण अभियान से बाजार में निवेशकों में जोखिम उठाने का मनोबल सुधरा है ।

निवेशक अब सोने की जगह दूसरी संपत्तियों पर दांव लगाने को प्रेरित हुए हैं । शुक्रवार के दिन सोने के दामों में रिकॉर्ड स्तर की गिरावट दर्ज हुई है । गोल्ड में निवेश करने वालों के लिए यह सही समय है ।

पिछले साल 16 अगस्त 2020 में 56200 रुपए प्रति 10 ग्राम था । लेकिन अब अगले कुछ महीनों में सोने के दामों में लगातार गिरावट दर्ज की गई । जिसके बाद सोने के प्रति 10 ग्राम 11000 सस्ता हो चुका है ।इसका यह मतलब है कि सोना अपने रिकॉर्ड हाई रिकॉर्ड से 20% सस्ता हो चुका है ।

दिल्ली के जोहरी बाजार में सोने के दाम गुरुवार को 217 रुपए नरम होकर 44372 प्रति 10 ग्राम पर आ गए हैं । सोना बुधवार को 44589 रुपए प्रति 10 ग्राम  भाव पर बंद हुआ था ।

सोने की तरह चांदी भी खिसक कर 1217 रुपए नीचे खिसक कर 66598 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है ।1 दिन पहले चांदी के भाव 67815 पर बंद हुआ था । एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक तपन पटेल ने कहा,” रुपए की विनिमय दर में गिरावट के बावजूद दिल्ली बाजार में 24 कैरेट सोने की हाजिर भाव 217 नीचे आना पिछले दिन में वायदा बाजार में इस धातु के भाव में आई गिरावट से प्रेरित है ।” 

Exit mobile version