Site icon www.4Pillar.news

कल रात अमृतसर में हुए धमाकों का सच आया सामने, दहल गए थे लोग

कल रात को अमृतसर में सवा एक बजे के क़रीब दो तेज धमाके हुए।धमाकों की आवाज को सुनकर शहर के लोग नींद से जाग गए। धमाकों की वजह किसी को भी समझ नहीं आ रही थी।

कल रात को अमृतसर में सवा एक बजे के क़रीब दो तेज धमाके हुए।धमाकों की आवाज को सुनकर शहर के
लोग नींद से जाग गए। धमाकों की वजह किसी को भी समझ नहीं आ रही थी।

लोग तरह तरह के कयास लगा रहे थे। कोई बोल रहा था की पाकिस्तान की वायुसेना ने हमला कर दिया।
कोई कह रहा था। आसपास ही कोई बम विस्फोट हुआ है। शहर के पुलिस कमिश्नर ने लोगों को अफवाहें न फ़ैलाने का
संदेश दिया।

सोशल मेडिया पर भी लोग कई तरह की अफवाहें फैला रहे है। जिनका खंडन करते हुए एक ट्विटर यूजर
रोशन राय ने ऐसी अफवाह फ़ैलाने वालों की रिपोर्ट करने को कहा।


क्या था मामला
भारतीय वायुसेना के कल रात पंजाब और जम्मू में बड़ा अभ्यास किया। इस अभ्यास में लड़ाकू विमानों ने
भी हिस्सा लिया। अभ्यास के दौरान,भारतीय वायुसेना के जेट विमान जिनमें फ्रंटलाइन विमान भजि शामिल हैं,
ने अमृतसर सहित सीमावर्ती जिलों में सुपरसोनिक स्पीड से उड़ान भरी।

बता दें, देर रात को अमृतसर और इसके आसपास के लोगों ने तेज धमाकों की आवाज सुनी थी।
हालांकि,लोग यह समझने में असमर्थ थे कि ये धमाके किस चीज के थे। शुरुआती जांच में स्थानीय प्रशासन भी
सही जानकारी नहीं दे पाया था। कुछ लोगों ने दावा किया कि धमाके इतने तेज थे कि उनके मकान तक हिल गए।

Sources: Indian Air Force carried out major readiness exercise last night over Punjab and Jammu in which large number of fighter aircraft participated. During the exercise, IAF jets,including frontline aircraft, flew at supersonic speeds in the border districts including Amritsar pic.twitter.com/QChQ4szjp6

— ANI (@ANI) March 15, 2019

Exit mobile version