Site icon 4PILLAR.NEWS

अस्पताल से महिलाओं के प्राइवेट वीडियो लीक, पोर्न साइट पर अपलोड,मचा हड़कंप

Leaked video: राजकोट अस्पताल से महिलाओं के जांच वीडियो लीक

Leaked video of women: गुजरात के राजकोट के Payal Maternity Home से महिलाओं के प्राइवेट पार्ट्स के जाँच के वीडियो लीक हुए हैं। इन वीडियो को पोर्न साइट्स पर अपलोड किया गया।

अस्पताल से महिलाओं के वीडियो लीक

गुजरात के राजकोट शहर में स्थित पायल मैटरनिटी होम (Payal Maternity Home) से महिलाओं के वीडियो लीक (Leaked video) हुए हैं। जहां महिलाओं की गाइनोकोलॉजिकल जांच (प्राइवेट पार्ट्स की मेडिकल जांच) के सीसीटीवी फुटेज को हैक करके पोर्न साइट्स पर अपलोड और बेचा गया।

अस्पताल का नाम, पता और विवरण

अस्पताल का नाम पायल मैटरनिटी होम है। ये गुजरात के राजकोट शहर में है। यह एक छोटा मैटरनिटी अस्पताल है। जहां महिलाओं की डिलीवरी, गाइनोकोलॉजिकल जांच और अन्य मेडिकल प्रक्रियाएं होती हैं। अस्पताल के सीसीटीवी सिस्टम का डिफॉल्ट पासवर्ड “admin123” था। जिसे कभी बदला नहीं गया। हैकर्स ने ब्रूट फोर्स अटैक (यानी विभिन्न पासवर्ड कॉम्बिनेशन ट्राई करके) का इस्तेमाल करके सिस्टम में घुसपैठ की। यह पासवर्ड इतना कमजोर था कि हैकर्स आसानी से एक्सेस कर पाए।

Leaked video को बिक्री के लिए प्रमोट किया गया

हैकर्स ने लगभग पूरे 2024 के दौरान फुटेज एक्सेस किया, लेकिन मामला फरवरी 2025 में तब उजागर हुआ जब कुछ टीजर वीडियो यूट्यूब चैनलों (जैसे “Megha Mbbs” और “cp monda”) पर अपलोड हो गए। इन टीजर से फुल Leaked video की बिक्री को प्रमोट किया जा रहा था।

50,000 से ज्यादा महिलाओं के वीडियो लीक

रिपोर्ट्स के अनुसार, घंटों का वीडियो फुटेज लीक हुआ। जिसमें 50,000 से ज्यादा पेशेंट्स (महिलाओं) की वीडियो शामिल हो सकती हैं। ये वीडियो लेबर रूम और जांच रूम से थे, जहां महिलाएं विभिन्न स्टेज में अनड्रेस (नग्न या आंशिक नग्न) नजर आ रही थीं।  हैकर्स ने फुटेज को इंटरनेशनल पोर्न वेबसाइट्स पर अपलोड किया। साथ ही, टेलीग्राम ग्रुप्स और चैनलों पर बेचा गया। यहां फुल वीडियो की कीमत रखी गई थी।

Leaked video पोर्न साइट पर अपलोड

यूट्यूब पर छोटे क्लिप्स अपलोड करके लोगों को आकर्षित किया गया। जो बाद में पोर्न मार्केट में बेचे गए। यह एक बड़ा साइबर क्राइम नेटवर्क का हिस्सा है। जहां प्राइवेट फुटेज को कमर्शियल पोर्न कंटेंट के रूप में इस्तेमाल किया गया।

Leaked video: अन्य जगहों पर पाए गए ऐसे मामले

यह सिर्फ इस Rajkot hospital तक सीमित नहीं था। जांच में पता चला कि 80 से ज्यादा जगहों (जैसे दिल्ली, पुणे, मुंबई, नासिक, सूरत, अहमदाबाद के स्कूल, कॉर्पोरेट हाउस, सिनेमा हॉल, फैक्ट्री और घरों) के सीसीटीवी डैशबोर्ड हैक हुए थे, सभी में वही डिफॉल्ट पासवर्ड था।

Leaked video पर राजकोट पुलिस का एक्शन 

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, पायल अस्पताल प्रशासन ने फरवरी 2025 में पुलिस को सूचना दी कि उनका सर्वर हैक हो गया है। राजकोट और अहमदाबाद की साइबर क्राइम ब्रांच ने मामले की जांच शुरू की। फरवरी में ही कुछ हैकर्स को गिरफ्तार किया गया। जांच में पता चला कि हैकर्स ने न सिर्फ फुटेज चुराया बल्कि उसे बेचकर पैसे कमाए।

Exit mobile version