Site icon 4pillar.news

Malaika Arora के साथ सीखें योग, देखें वीडियो

Malaika Arora के साथ सीखें योग Video

Malaika Arora

Malaika Arora जिम और योग के जरिए अपने फिगर को मैंटेन रखती है । योग और कसरत के कारण मलाइका 47 की उम्र में भी 27 की लगती है । आइए जानते हैं मलाइका अरोड़ा के योग टिप्स के बारे में ।

अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा हर सप्ताह अपने प्रशंसकों को योग आसन के बारे में सोशल मीडिया के जरिए बताती रहती है । हाल ही में अभिनेत्री ने होली के अवसर पर गोमुखासन योग के बारे में स्टेप बाई स्टेप बताया है । मलाइका ने इंस्टाग्राम पर योग मुद्रा में एक फोटो साझा करते हुए गोमुखासन योग के बारे में बताया है ।

Malaika Arora का योग वीडियो

छैंया-छैंया गर्ल ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर लिखा ,” होली ख़ुशी और प्यार से भरा हुआ एक रंगीन त्योहार होता है ।जैसा कि हम सभी कोरोना वायरस महामारी से लड़ रहे हैं , सुरक्षित रहें और सावधानियों का पालन करें । इसके अलावा मलाइका मूव ऑफ़ द वीक बनाना न भूलें ।”

Malaika Arora द्वारा बताए योग के लाभ

एक्ट्रेस मलाइका ने आगे लिखा ,” इस सप्ताह का मूव है गोमुखासन या फिर गाय के चेहरे की तरह पोज देना । यह मुद्रा कूल्हे और पीठ के निचले हिस्से के आसपास की जकड़न को दूर करने में मदद करती है । यह मानसिक तनाव को कम करने के लिए बेहतरीन मुद्रा है ।”

Malaika Arora की गोमुखासन करने की विधि

इस तरह मलाइका अरोड़ा ने गोमुख योगासन के बारे में बताया है । ये भी पढ़ें,Arjun Kapoor Birthday : अर्जुन कपूर ने फैमिली और दोस्तों के साथ मनाया अपना 39वां जन्मदिन, पार्टी में नहीं नजर आई मलाइका अरोड़ा 

Exit mobile version