Site icon 4pillar.news

बसंत पंचमी के दिन जानें मां सरस्वती की पूजा करने की विधि

Basant Panchami

मुख्य बिंदु

Toggle

Basant Panchami

Basant Panchami पूजा

मां सरस्वती को ज्ञान, संगीत और कला की देवी माना जाता है। आज Basant Panchami के दिन मां सरस्वती की का पूजा की जाती है। अगर आप भी मां सरस्वती की पूजा कर रहे हैं तो यहां बताई गई विधि अपनाएं।

अब देशभर में 29 जनवरी को बसंत पंचमी का त्यौहार मनाया जा रहा है। हिंदू मान्यताओं के अनुसार बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती का जन्म हुआ था। प्रचलित कथा के अनुसार, बसंत पंचमी के दिन ही ब्रह्मा जी ने मां सरस्वती की संरचना की थी।

ब्रह्मा जी ने ऐसी देवी की रचना की जिन के चार हाथ थे, एक हाथ में वीणा, दूसरे हाथ में पुस्तक तीसरे में माला, और चौथा हाथ वरदान की मुद्रा में था। ब्रह्मा जी ने देवी को वीणा बजाने के लिए, जिसके बाद संसार में मौजूद सभी चीजों में स्वर आ गया और इसी वजह से उन्होंने सरस्वती मां को वाणी की देवी का नाम दिया। मां सरस्वती को ज्ञान संगीत और कला की देवी कहा जाता है।

बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा की जाती है तो यहां दी गई विधि को अपनाएं।

Exit mobile version