FIFA World Cup 2022: Lionel Messi दो बार Golden Ball जीतने वाले दुनिया के इकलौते खिलाडी बन गए हैं। फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना की टीम ने फ्रांस को 36 साल बाद हराया है।
लियोनेल मेसी की अर्जेंटीना टीम 36 साल बाद फ्रांस को फाइनल में हराकर खिताब हासिल करने में सफल रही। फाइनल मैच का परिणाम पेनल्टी शूटआउट से हुआ। जिसमें अर्जेंटीना ने फ्रांस को 4-2 से हराकर इतिहास रच दिया। अर्जेंटीना ( Argentina National Football Team ) की टीम आखिरी बार 1986 में फीफा विश्व कप जीतने में सफल हुई थी। जिसके 36 साल बाद लियोनेल मेसी की अर्जेंटीना टीम ने इतिहास रचते हुए तीसरी बार फीफा कप का खिताब जीता।
गोल्डन बॉल का खिताब
फ्रांस के साथ फाइनल मुकाबले में भले ही मेसी को गोल्डन बूट ( Golden Boot) का खिताब नहीं मिला लेकिन गोल्डन बॉल ( ( Golden Ball ) का खिताब जीतने में सफल रहे। बता दें , गोल्डन बॉल का खिताब उस खिलाडी को मिलता है जो टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करता है। मेसी ने इस पूरी टूर्नामेंट में 7 शानदार गोल किए हैं। उन्होंने अपने साथी खिलाडियों को भी गोल बनाकर दिए हैं। फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल मैच के साथ ही मेसी दो बार गोल्डन बॉल जीतने वाले दुनिया के इकलौते खिलाडी बन गए हैं। इससे पहले साल 2014 में मेसी ने गोल्डन बॉल का खिताब जीता था।
सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाडी
लियोनेल मेसी वर्ल्ड कप ( World Cup ) के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाडी भी बन गए हैं। मेसी ने वर्ल्ड कप के इतिहास में कुल 26 मैच खेले हैं। इसी के साथ उन्होंने जर्मनी के पूर्व दिग्गज खिलाडी लोथर मथाउस के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। इतना ही नहीं , मेसी , वर्ल्ड कप के एक सीजन में लीग मुकाबले , प्री क्वार्टर फाइनल , क्वार्टर फाइनल , सेमीफाइनल और फाइनल मैच में कम से कम एक गोल करने वाले खिलाडी बन गए हैं।