Site icon www.4Pillar.news

Lips Care Tips: सर्दियों में फ़टे और सूखे होठों की समस्या से राहत पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय  

ठंड के मौसम में अक्सर फ़टे होठों की समस्या से जूझना पड़ता है। कंई बार ये समस्या इतनी बढ़ जाती है कि लिप बाम,लोशन जैसे प्रोडक्ट इस्तेमाल करने पर भी होठ ठीक नहीं होते। 

ठंड के मौसम में अक्सर फ़टे होठों की समस्या से जूझना पड़ता है। कंई बार ये समस्या इतनी बढ़ जाती है कि लिप बाम,लोशन जैसे प्रोडक्ट इस्तेमाल करने पर भी होठ ठीक नहीं होते।

सर्दियों में अक्सर हवा ख़ुश्क हो जाती है। ऐसे में स्किन से जुडी समस्याओं जैसे होठ फटना,स्किन ड्राई होना, एड़ियां फटना आदि समस्याओं से जुझना पड़ता है। होठों की समस्या तो कभी कभी इतनी बढ़ जाती है कि होठों से खून आने लगता है। ऐसे में खाना-पीना भी मुश्किल हो जाता है। सर्दियों में फ़टे होठो की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप यहां बताये घरेलू उपाय इस्तेमाल कर सकते हैं।

सरसों का तेल

नाभि को हमारे शरीर का केंद्र माना जाता है। आप रात में रोजाना अपनी नाभि में सरसों का तेल लगा सकते हैं। ऐसा करने से होठों की ड्राईनेस खत्म हो जाती है और होंठ नरम और गुलाबी हो जाते हैं।

पानी पीते रहें

सर्दियों में गर्मियों के मुकाबले प्यास कम लगती है। ऐसे में हम कम पानी पीते हैं और शरीर में नमी कम हो जाती है। शरीर में नमी कम होने से होठ फटने लगते हैं। सर्दियों के मौसम में भी हमें पर्याप्त पानी पीना चाहिए, जिससे त्वचा शुष्क न हो।

हल्दी और मलाई

रात को सोते समय होठों को अच्छे से साफ करके आप फ़टे होठो पर मलाई में एक चुटकी हल्दी मिलाकर लगा सकते हैं। ऐसा करने से भी आपको फ़टे होठों की समस्या से आराम मिल सकता है।

होठो को बार-बार जीभ से गिला न करें

कंई लोगो की आदत होती है कि जब भी उनके होठ ड्राई होने लगते है तो वे जीभ से उन्हें गिला करने लगते हैं। ऐसा करना गलत है और यह आपके फ़टे होठों की समस्या को और भी बढ़ा सकता है।

Exit mobile version