Lockdown: टीवी रियलिटी शो बिग बॉस और सलमान खान के साथ जय हो फिल्म से अभिनय के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस Sana Khan का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है । इस वीडियो में अभिनेत्री कपड़े धोती हुई दिखाई दे रही है ।
कोरोना वायरस की वजह से देश में 21 दिन का लॉकडाउन लगा हुआ है । इस बीच बॉलीवुड के सभी सेलिब्रिटीज अपने घर पर सेल्फ आइसोलेशन का पालन कर रहे हैं । अपने फैंस का मनोरंजन करने के लिए फिल्मी सितारे तरह-तरह के वीडियो शेयर कर रहे हैं ।
सलमान खान के साथ जय हो मूवी से सुर्खियों में आई एक्ट्रेस सना खान ( Sana Khan) ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया प्लैटफ़ार्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया है । जिसमें अभिनेत्री कपड़े धोती हुई नजर आ रही है । वीडियो में, कपड़े धोते-धोते एक्ट्रेस इतना परेशान हो जाती है कि रोने लगती है ।ये भी पढ़ें : Super Moon: 8 अप्रैल को दिखाई देगा सुपरमून
https://www.instagram.com/p/B-pNp-sgtl_/
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को साझा करते हुए सना खान ने कैप्शन में लिखा ,” गो कोरोना गो । सारा गुस्सा यहां । इसी स्लोगन के साथ मैंने शीट से सारी गंदगी निकाल दी । आपको बता दूं , मेरे पास दो वॉशिंग मशीन हैं । आप सभी जानते हो कैसे । ” सना खान के इस वीडियो पर फैंस खूब रिएक्शन दे रहे हैं । कोई कह रहा है, वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल करो । कोई कह रहा है , इंसान को हर परिस्थिति में जीना आना चाहिए ।
2 Comments