Press "Enter" to skip to content

माधुरी दीक्षित ने बेटे रयान के 20वें बर्थडे पर लुटाया प्यार, कहा- ‘तुम हमेशा मेरे छोटे से बच्चे रहोगे’

Madhuri Dixit: माधुरी दीक्षित ने अपने बेटे रयान के 20वें बर्थडे पर एक प्यार सा पोस्ट शेयर करते हुए उन्हें बधाई दी है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है। वे अक्सर अपने प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ से जुड़े अपडेटस फैंस के साथ शेयर करती रहती है। वहीं आज 9 मार्च को माधुरी के छोटे बेटे रयान नेने (Ryan Nene) का बर्थडे है। वे आज 20 साल के हो गए है। इस खास मौके पर अभिनेत्री ने एक प्यारा सा पोस्ट शेयर करते हुए अपने लाडले को शुभकामनाएँ दी है।

Madhuri Dixit ने बेटे रयान के बर्थडे पर शेयर किया ये पोस्ट

दरअसल हाल ही में माधुरी दीक्षित ने अपने बेटे रयान संग एक प्यारी सी तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में दोनों माँ-बेटा मुस्कुराते हुए पोज देते नजर आ रहे है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए अभिनेत्री ने लिखा, “20वां जन्मदिन मुबारक हो रयान। ऐसा लगता है जैसे कल तक तुम एक छोटे से बच्चे थे और आज तुम अपने जीवन के इस रोमांचक नए दशक में कदम रख रहे हो। मुझे उस इंसान पर बहुत गर्व है जो तुम बन गए हो- स्ट्रांग, दयालु और संभावनाओं से भरपूर। आपका ये नया साल आपके लिए अंतहीन अवसर, खुशियां और सफलता लेकर आए। भले ही तुम कितने बड़े क्यों न हो जाओ, तुम हमेशा मेरे लिए मेरे छोटे से बच्चे रहोगे। अपने इस स्पेशल दिन का भरपूर आनंद लो। आई लव यू।”

Madhuri Dixit ने बेटे रयान के 20वें बर्थडे पर लुटाया प्यार

डॉ श्रीराम नेने ने भी लुटाया प्यार

माधुरी दीक्षित के पति और डॉ श्रीराम नेने ने भी कुछ प्यारी सी तस्वीरें शेयर करते हुए अपने बेटे को बर्थडे विश किया है। पहली तस्वीर में डॉ को अपने दोनों बेटों के साथ पोज देते देखा जा सकता है। दूसरी तस्वीर में रयान अकेले नजर आ रहे है।

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए डॉ नेने ने लिखा, ‘मेरे सबसे छोटे बेटे रयान को 20वें  जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएँ।’

यह भी देखें: Video: माधुरी दीक्षित ने शादी की सालगिरह के मौके पर शेयर की मैरिड लाइफ की झलक, 22 सालों के सफर को बताया जादुई 

More from EntertainmentMore posts in Entertainment »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4PILLAR NEWS HINDI
Whatsapp Channel
Telegram channel