Mahakal Chalo Song: अक्षय कुमार का महाकाल चलो सॉन्ग रिलीज हो गया है। बता दे कि इस गाने को अक्षय ने खुद गाया है।
हिंदू धर्म के सबसे महत्वपूर्ण त्यौहारों में से एक शिवरात्रि जल्द ही आने वाला है। शिव भक्त इस त्यौहार का बेसब्री से इंतजार करते है। वहीं शिवरात्रि से चंद दिनों पहले अक्षय कुमार का महाकाल चलो सॉन्ग (Mahakal Chalo Song) रिलीज हो गया है। इस गाने में अक्षय रैप करते नजर आ रहे है।
Mahakal Chalo Song में अक्षय कुमार ने दी आवाज
दरअसल कुछ समय पहले ही महाकाल चलो सॉन्ग रिलीज हुआ है। इस गाने में अक्षय कुमार को शिव भक्ति में लीन देखा जा सकता है। वहीं इस गाने में अक्षय को रैप करते हुए भी देखा जा सकता है। जानकारी के लिए बता दे कि इस गाने को अक्षय कुमार, पलाश सेन और विक्रम मोंट्रोस ने गाया है। वहीं शेखर अस्तित्व ने इस गाने के लिरिक्स लिखे है।
गाना के बारे में अक्षय ने कही ये बात
बता दे कि अक्षय ने बीते दिन इस गाने का एक टीजर वीडियो शेयर करते हुए इसकी रिलीज के बारे में जानकारी दी थी। वहीं आज ये गाना भी रिलीज कर दिया गया है। इस गाने को शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा, “शिव भक्ति में एक और कदम, महाकाल चलो। उम्मीद है कि जिस दिव्य अनुभव को मैंने गाते हुए महसूस किया है, वही आप भी महसूस करेंगे।’
पलाश सेन ने की अक्षय कुमार की तारीफ
वहीं सिंगर पलाश सेन ने अक्षय कुमार की खूब तारीफ की है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक अक्षय के लिए एक ओपन लेटर लिखा है। पलाश ने लिखा, “मैंने सुना है कि आप दिल्ली के वो मिडिल क्लास लड़के है, जिन्होंने इस इंडस्ट्री में अपने दम पर अपनी पहचान बनाई है। मैं भी कुछ ऐसा ही हूँ, लेकिन मैं म्यूजिक बिजनेस से हूँ। पिछले 3 दशकों से हम अपना-अपना काम कर रहे है। आप मेरे से सीनियर है और एक सुपरस्टार भी है। मैं भी एक छोटे लीग में अपनी लड़ाई लड़ रहा हूँ।”
उन्होंने आगे लिखा, “इस साल मेरे भाई विक्रम ने मुझे फोन किया और आपके साथ (अक्षय) कोलैब करने के लिए कहा। मैं मानता हूँ कि महादेव हमें एकसाथ लेकर आए है। हम दोनों अलग-अलग वर्ल्ड में है और सच कहूं तो बॉलीवुड ने कभी भी मुझे अपनी पसंद के लिए काबिल नहीं समझा। लेकिन यहां आपने मुझे तब सपोर्ट किया, जब बॉलीवुड में से किसी ने भी नहीं किया, तब हम दोनों एक दूसरे को जानते भी नहीं थे। और अब जब मैं आपसे मिला तो मैंने आपकी विनम्रता, रिस्पेक्ट और प्रोफेशनलिजम देखी।”
“हर एक चीज के लिए थैंक्यू मेरे भाई। आपने हमेशा के लिए मेरी रिस्पेक्ट और प्यार जीत लिया। फिर मिलेंगे अक्षय। तब तक के लिए स्वस्थ रहें, फिट रहें और आध्यात्मिक रहें। जय महाकाल।”
अक्षय ने पलाश की पोस्ट पर किया रिएक्ट
वहीं अक्षय कुमार ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, “म्यूजिक, पैशन और हार्डवर्क बस यही चलता है और यही चलना चाहिए। आपके काइंड शब्दों के लिए आपका धन्यवाद, पलाश। महादेव हमें एकसाथ लाए है और मैं आशा करता हूँ कि महाकाल चलो सभी को बेहद पसंद आएगा।”
Be First to Comment