फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी ने तीसरे दिन की जबरदस्त कमाई
विवेक ओबरॉय की फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी ने तीसरे दिन भी जबरदस्त कमाई की है।
बॉलीवुड अभिनेता ‘विवेक ओबरॉय’ की फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ ने रविवार को जबरदस्त कमाई करते हुए अपने पहले दो दिन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। फिल्म ने रिलीज के दिन शुक्रवार को 2.88 करोड़ रुपए की कमाई की थी। अगले दिन शनिवार को फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी ने 3.76 करोड़ रुपए और रविवार को 4 करोड़से भी ऊपर कमाई कर डाली। इस तरह फिल्म ने तीन दिन में 10.64 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।
हालांकि फिल्म पूर्वानुमान के मुताबिक कमाई नहीं कर रही है फिर भी हर रोज कमाई का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। उम्मीद लगाई जा रही है पीएम नरेंद्र मोदी फिल्म दर्शकों को अपनी तरफ खिंचेगी।
आपको बता दें ,फिल्म नरेंद्र मोदी के रिलीज पर विपक्षी दलों ने विरोध जताया था। फिल्म लोक सभा चुनाव के समय रिलीज होने वाली थी। विपक्ष का आरोप था कि फिल्म के जरिए ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी’ का प्रचार किया का रहा है। विपक्ष के विरोध के बाद फिल्म के रिलीज को चुनावी नतीजों के अगले दिन तक टाल दिया गया था। बहरहाल फिल्म दिन प्रति दिन जबरदस्त कमाई की तरफ बढ़ती हुई नजर आ रही है। उम्मीद है कि फिल्म जल्दी ही अपनी लागत कमाई वसूल कर लेगी।
View this post on Instagram
#pmnarendramodi #pmnarendramodion24thmay @omungkumar @tseries.official @oberoi_suresh @modithefilm2019 @officialsandipssingh @anandpandit @acharyamanishji108