Site icon 4PILLAR.NEWS

अडानी-अंबानी की दलाल सरकार चल रही है:सांसद संजय सिंह

Adani Ambani की दलाल सरकार चल रही है:सांसद संजय सिंह

Adani Ambani: आम आदमी पार्टी राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर केंद्र सरकार को अडानी-अंबानी की दलाल सरकार बताया। उन्होंने लिखा-मोदी सरकार ने देश के किसानों की जिंदगी गिरवी रख दी है।

Adani Ambani: मुख्य बातें

रविवार के दिन राज्यसभा सांसद संजय आजाद सिंह सहित विपक्ष के काफी सांसदों ने कृषि बिल का राज्यसभा में विरोध किया था। किसान बिल ध्वनि मत से पारित किया गया। राज्यसभा चेयरमैन एम वैंकया नायडू ने किसान बिल का विरोध करने वाले 8 सांसदों को अनुशासनात्मक करवाई करते हुए एक सप्ताह के लिए राज्यसभा से बर्खास्त कर दिया है।

धरने पर विपक्षी सांसद

सदन से बर्खास्तगी के बाद सांसद सदन में धरने पर बैठ गए हैं। विपक्ष के नेताओं ने केंद्र की मोदी सरकार को निरंकुश बताते हुए आरोप लगाया है कि वह विपक्ष की आवाज को अलोकतांत्रिक तरीके से दबा रही है।

किसान बिल को लेकर राज्यसभा में हुए हंगामे के बाद 8 विपक्षी सांसदों को निलंबित किए जाने पर सरकार को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच AAP सांसद संजय आजाद सिंह ने केंद्र सरकार को अडानी-अंबानी की दलाल सरकार बताया है।

अडानी-अंबानी की दलाल सरकार

सदन में धरने पर बैठे संजय सिंह ने ट्वीट कर केंद्र सरकार को अडानी-अंबानी की दलाल बताया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा ,” केंद्र में अडानी-अंबानी की दलाल सरकार चल रही। देश के करोड़ों किसान जागो, मोदी सरकार ने आपकी जिंदगी अडानी-अंबानी के हाथों गिरवी रख दी है। जागो निकलों और इस काले कानून का विरोध करो। हम लोग संसद में आंदोलन पर हैं ,आप बाहर आंदोलन करें। ”

आरएस सांसद संजय सिंह ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा ,” मोदी जी और उनके मंत्री देश को गुमराह करने में मास्टर हैं। सब चिल्ला-चिल्ला कर कहेंगे न्यूनतम समर्थन मूल्य खत्म नहीं होगा। लेकिन जब पूछोगे कानून में क्यों नहीं लिखा ? तो गजनी मोड़ में चले जाएंगे। कानून में मोदी जी ने एमएसपी खत्म कर दी है। ”

बर्खास्त सांसदों के नाम

किसान बिल का विरोध करने वाले जिन विपक्षी सांसदों को बर्खास्त किया गया है। उनके नाम इस प्रकार हैं- डेरेक ओबेरियन (टीएमसी) संजय सिंह (आम आदमी पार्टी) राजू सतव (कांग्रेस) केके रघेश (सीपीआई ) रिपुन बोरा (INC) डोला सेन (TMC) सैयद नजीर हुसैन (INC) और इलामारन करीम (CPI) हैं।

Exit mobile version