4pillar.news

पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी ही सरकार पर साधा निशाना, राम सीता और रावण के देशों से की तुलना

फ़रवरी 2, 2021 | by pillar

BJP MP Subramanian Swamy targets his own government over rising petrol prices, compares it with countries of Ram Sita and Ravana

आम बजट 2021 के बाद पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को देखकर बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी ही सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने पेट्रोल की कीमतों की तुलना राम सीता और रावण के देशों से की है।

कभी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के कट्टर आलोचक रहे और वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।

श्री स्वामी ने कहा कि राम के भारत में, सीता के नेपाल देश और रावण की श्रीलंका की तुलना में ज्यादा कीमत पर पेट्रोल मिल रहा है। बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने मंगलवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है। जिसमें लिखा है राम के भारत में पेट्रोल की कीमत 93 रुपए है,सीता के देश नेपाल में 53 रुपए और रावण की लंका में 51 रुपए प्रति लीटर हैं।

स्वामी का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है। उनके ट्वीट पर टि्वटर यूजर्स जमकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं। बता दे सुब्रमण्यम स्वामी अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। अक्सर कई बार देखा गया है कि सुब्रह्मण्यन स्वामी देश हित में पार्टी लाइन से हटकर कई बार अपनी ही सरकार की आलोचना करते रहे हैं।

बता दें, वित्त मंत्री मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को अपने बजट भाषण में पेट्रोल पर ढाई रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 4 रुपए प्रति लीटर ‘उपकर’ लगाने की घोषणा की थी। हालांकि बीजेपी और केंद्र सरकार का कहना है कि इससे आम लोगों की जेब पर कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा।

RELATED POSTS

View all

view all