टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी काफी लंबे समय से क्रिकेट के ग्राउंड से दूर हैं। लेकिन फैंस के लिए गुड न्यूज़ ये है कि वो आईपीएल में खेलते नजर आने वाले हैं। धोनी जैसे ही सीएसके के कैंप के लिए चेन्नई पहुंचे तो उनका शानदार स्वागत हुआ।
इंडियन प्रीमियर लीग 2020 ,29 मार्च से शुरू होने वाला है। महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते हैं। धोनी इस टीम के कप्तान भी हैं। धोनी जैसे सीएसके कैंप के लिए चेन्नई पहुंचे तो उनका ज़ोरदार स्वागत हुआ। धोनी आज से आईपीएल के लिए अभ्यास शुरू करेंगे।
जब धोनी चेन्नई पहुंचे तो वे अपनी खास दोस्त हेयर स्टाइलिस्ट सपना भावनानी से मिले और न्यू हेयर कट लिया। सपना भावनानी ने धोनी की वापसी पर लिखा ,” मेरे दोस्त बहुत खुश होंगे तुम्हें आईपीएल में खेलते हुए देखकर चेन्नई हम आ रहे हैं। ” मीडिया सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार एमएस धोनी आज से दो हफ्ते तक प्रैक्टिस करेंगे। उसके बाद 5 दिन की छुट्टी लेकर आईपीएल के शुरू होने से पहले फिर टीम को ज्वाइन करेंगे। जानिए कौन है इस दशक का सर्वश्रेष्ठ कप्तान,एमएस धोनी या विराट कोहली
मोनू सिंह ,पीयूष चावला ,अंबाती रायडू और सुरेश रैना पहले ही कैंप ज्वाइन कर चुके हैं। एमएस धोनी टेस्ट क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं। दो बार वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया के कप्तान रहे धोनी इंग्लैंड में हुए विश्व कप के बाद टीम से बाहर चल रहे हैं। लंबे अंतराल की बाद अब धोनी आईपीएल में खेलते हुए नजर आएँगे। डोनाल्ड ट्रंप का बाहुबली अवतार वीडियो खूब हो रहा है वायरल,अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्वीट कर दी प्रतिक्रिया
प्रातिक्रिया दे