मॉडल पूनम पांडे को लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार
मई 11, 2020 | by
फेमस मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे को कल रात अपने बॉयफ्रेंड के साथ मरीन ड्राइव घूमते हुए मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया। पूनम पांडे बिना किसी कारण और पास के ड्राइव पर निकली थी।
देश में कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन लागू है। ऐसे में किसी को भी बिना वजह घर से बाहर जाने की परमिशन नहीं है। लेकिन मशहूर एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे बिना किसी कारण और परमिशन के घूमने निकली। जिसके बाद मुंबई पुलिस ने उनको और बॉयफ्रेंड सैम अहमद को मरीन ड्राइव पर अरेस्ट कर लिया।
पुलिस ने दोनों को आईपीसी की धारा 188 और 269 के तहत गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया।
मॉडल पूनम पांड़े के बारे में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मृत्युंजय हिरेमठ ने मीडिया को बताया ,” पूनम पांडे और उनके साथ घूम रहे सैम अहमद के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 और 269 राष्ट्रीय आपदा अधिनियम के प्रावधानों के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।
आपको बता दें ,पुलिस ने मॉडल और उसके दोस्त के खिलाफ मामला दर्ज करने के साथ उनकी कार भी जब्त कर ली है। हालांकि,बाद में पूनम पांडे और उनके दोस्त को जांच पूरी करने के बाद पुलिस स्टेशन छोड़ने की अनुमति दी गई।
RELATED POSTS
View all