National

‘साथ निभाना साथिया’ एक्टर मोहम्मद नाजिम के पिता का हुआ निधन 

Mohammad  Nazim: टीवी सीरियल साथ निभाना साथिया में अहम मोदी का किरदार निभाने वाले एक्टर मोहम्मद नाजिम पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। दरअसल मोहम्मद के पिता का निधन हो गया है।

Mohammad Nazim पर टुटा दुखों का पहाड़

स्टार प्लस के सीरियल साथ निभाना साथिया में अहम मोदी का किरदर निभाकर घर-घर में फेमस हुए एक्टर मोहम्मद नाज़िम खिलजी पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है। दरअसल उनके पिता का निधन हो गया है। हाल ही में अभिनेता ने एक भावुक पोस्ट शेयर करते हुए इस बात क जानकारी दी है।

मोहम्मद नाज़िम के पिता का हुआ निधन

दरअसल हाल ही में मोहम्मद ने अपने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने पिता के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘मेरे अब्बा का कल दोपहर अल्ला की इच्छा से निधन हो गया है। उन्हें खोना और उन्हें अपने से दूर जाते देखना मेरे जीवन का दूसरा सबसे कठिन दिन था। इसलिए भी क्योंकि हम अपने उमराह के लिये मक्का सऊदी नहीं जा सके जैसी कि हमने कुछ दिनों पहले ही योजना बनाई थी।

एक्टर ने आगे लिखा, ‘सभी लोगों, डॉक्टरों, मेरे परिवार और परिवार जैसे दोस्तों को एक थैंक्यू काफी नहीं होगा। मैं आज अपने माता-पिता के बिना खोया हुआ और हतोत्साहित महसूस कर हूँ। मैं बस यही चाहता हूँ कि काश मैं समय को पीछे कर पाता। मुझे पता है कि मेरे अम्मी अब्बू दोनों मुझे देख रहे है  मैं दुनिया का सबसे खुशनसीब बेटा हूँ जो आप दोनों मुझे मिले। अल्लाह मेरे अब्बा को मगफिरत फरमाइए और जन्नत उल फिरदौस में आला मुकाम आता फरमाइए। आमीन दुआ में याद रखना।’

मोहम्मद के इस पोस्ट पर फैंस के साथ-साथ कंई टीवी सेलेब्स ने भी रिएक्ट किया है। अनिरुद्ध दावे, रुचा हसनबीस और विशाल सिंह सहित कंई एक्टर्स कमेंट कर उन्हें हिम्मत देते नजर आए।

pillar

4Pillar.News एक भारतीय डिजिटल समाचार मंच है, जिसकी स्थापना 2018 में की गई थी। यह मंच मुख्यतः स्वतंत्र, निष्पक्ष और सत्यनिष्ठ पत्रकारिता पर केंद्रित है। इसके चार मुख्य स्तंभ – निष्पक्षता, सत्यता, उत्तरदायित्व और पारदर्शिता – के आधार पर इसका नाम "4Pillar" रखा गया है।www.4PillarNews राजनीति, व्यवसाय, खेल, मनोरंजन, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, और अंतरराष्ट्रीय समाचार सहित विभिन्न विषयों पर गहन और विश्लेषणात्मक समाचार प्रस्तुत करता है। यह समाचार प्लेटफॉर्म एक जिम्मेदार मीडिया स्रोत है, जहां खबरों की सटीकता और विश्वसनीयता पर विशेष ध्यान दिया जाता है।प्लेटफॉर्म का उद्देश्य पाठकों कों को गुणवत्तापूर्ण जानकारी और समाचार प्रदान करना है, जिससे वे सशक्त बन सकें और सूचित निर्णय ले सकें। 4Pillar.News का यह भी उद्देश्य है कि यह झूठी खबरों और प्रोपेगैंडा से मुक्त वातावरण बनाए रखे।इस मंच ने अपने शुरुआती वर्षों में ही व्यापक पहचान बनाई और सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफार्मों के माध्यम से अपनी पहुंच को व्यापक किया। 4Pillar News के संपादकीय और रिपोर्टिंग टीम में अनुभवी पत्रकार, लेखकों और विश्लेषकों का समूह शामिल है, जो तटस्थ और व्यापक दृष्टिकोण से समाचारों का प्रसार करते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *