Kartik Aaryan: करोड़ों कमाने वाले कार्तिक आर्यन को आज भी माँ से मिलती है पॉकेट मनी, कहा- ‘मुझे मालूम नहीं मेरे अकॉउंट में कितना पैसा’

नवम्बर 21, 2023 | by

Kartik Aaryan still gets pocket money from his mother, the actor made shocking revelations

Kartik Aaryan: कार्तिक आर्यन ने खुलासा किया कि उनके पैसों उनकी मम्मी संभालती है। एक्टर ने कहा कि उन्हें तो ये तक नहीं मालूम कि उनके अकाउंट में कितने पैसे है, या है भी कि नहीं।

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) आज इंडस्ट्री के सबसे बीजी एक्टर्स में से एक है। कार्तिक इस समय एक से बढ़कर एक फ़िल्में करते है जिसके लिए उन्हें करोड़ों में फीस मिलती है। इसके  अलावा भी प्रमोशन, इवेंट्स और विज्ञापन के जरिए भी वे काफी पैसा कमाते है,जिसका हम केवल अंदाजा ही लगा सकते है। लेकिन क्या आप जानते है कि इतना पैसा कमाने के बावजूद भी कार्तिक अपनी मर्जी से खर्च नहीं कर सकते। उन्हें आज भी अपने छोटे-मोटे खर्चों  के लिए अपनी माँ से पॉकेट मनी मिलती है और बड़े खर्चों के लिए उन्हें माँ से परमिशन लेनी पड़ती है।

Kartik Aaryan की मम्मी संभालती है उनके पैसे

दरअसल हाल ही में फिल्म कम्पेनियन से बातचीत में कार्तिक आर्यन ने बताया कि वे जितने भी पैसे कमाते वो सब उनकी माँ संभालती है और उनके बैंकिंग से जुड़े सभी काम उनकी मम्मी ही देखती है। कार्तिक ने कहा, ‘मम्मी मेरे पैसे संभालती है। मुझे नहीं पता कि मेरे अकाउंट में कितने पैसे है या कोई पैसा है भी कि नहीं।’

कार्तिक ने बताया कि पर्सनल खर्च के लिए उन्हें आज भी अपनी माँ से पॉकेट मनी मिलती है। वहीं बड़े खर्च के लिए उन्हें अपनी माँ से इजाजत लेने पड़ती है। अपना हालिया किस्सा सुनाते हुए कार्तिक ने कहा, ‘मैं अपने जन्मदिन पर कार खरीदना चाहता था लेकिन मम्मी ने ये कहकर मना कर दिया कि अभी पैसे नहीं है। उन्होंने कहा कि हम शायद कुछ समय बाद या फिर अगले साल ले सकते है लेकिन अभी नहीं नहीं ले सकते।’

नहीं पता अकाउंट में है कितने पैसे

कार्तिक ने आगे अपनी बात जारी रखते हुए कहा कि उनकी माँ जो कहती है वे चुपचाप मान लेते है, क्योंकि उनके पास और कोई ऑप्शन नहीं है। उन्होंने कहा मुझे तो ये भी नहीं पता कि कैसे चेक करना है कि मेरे अकाउंट में कितने पैसे है और मेरा अकाउंट कौन सा है।

ज्यादा खर्च करने पर माँ से पड़ती है डांट

कार्तिक ने बताया कि पैसा खर्च करने पर लगी यह रोकटोक कभी-कभी उन्हें इतना परेशान कर देती है कि उन्हें गुस्सा आ जाता है और वे अपनी माँ से कहते है कि आप मुझे किसी भी चीज में कुछ भी खरीदने की इजाजत नहीं देती। उन्होंने बताया कि ये सिर्फ कार के लिए नहीं है, बल्कि ये सब छोटी छोटी चीजों के बारे में भी है। कार्तिक ने कहा, ‘अगर मेरा रेस्टोरेंट का बिल ज्यादा आ जाता है तो वे कहती है कि इतना खाना कैसे खाया जब डाइट पर हो।’

 अपनी माँ पर गर्व करते है कार्तिक

हालाँकि इन सब के बावजूद भी कार्तिक अपनी माँ माला तिवारी पर गर्व करते है।  एक्टर ने बताया कि मैंने अपना अधिकतर जीवन ऐसे बिताया है कि मैंने कमाया कम है और खर्च अधिक किया है। मुझे लगता है कि मैं इस चीज का आदि हो चूका हूँ और मेरी मम्मी को ये बात बिल्कुल भी पसंद नहीं है। मेरी माँ नहीं चाहती कि पैसा मुझे बिगाड़ दे। इसलिए उन्हें लगता है कि इसे पॉकेट मनी ही दो सारी जिंदगी, उसी में ये सुधरा रहेगा।

RELATED POSTS

View all

Translate »