Dhirendra Shastri:मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक यजमान को अपने घर में राम कथा करवाना महंगा पड़ गया। कथा समाप्त होने के बाद कथावाचक धीरेंद्र आचार्य का शिष्य नरोत्तम दास दुबे यजमान की पत्नी को अपने साथ भगा ले गया। महिला के पति राहुल ने इस मामले में कोतवाली थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई है।
Dhirendra Shastri का शिष्य यजमान की पत्नी को भगा ले गया
मध्य प्रदेश के छतरपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक कथावाचक यजमान की पत्नी को ही अपने साथ भगा ले गया। एक महीने बाद यजमान की पत्नी मिली। उसे पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन बुलाया गया। थाने पहुंचकर महिला ने अपने पति के साथ न रहने की इच्छा जताई है। महिला का कहना है कि वह नरोत्तम दास दुबे के साथ रहना चाहती है।
दो साल पहले शुरू हुआ था मामला
यह मामला दो साल पहले शुरू हुआ था। जब यजमान राहुल तिवारी ने गौरीशंकर मंदिर में कथा करवाई थी। राम कथा के लिए चित्रकूट के पंडित धीरेंद्र आचार्य को बुलाया गया था। धीरेंद्र आचार्य अपने शिष्य नरोत्तम दास दुबे के साथ राम कथा करने पहुंचे थे।
नरोत्तम दास दुबे ने पत्नी को अपने प्रेमजाल में फंसाया
पीड़ित पति राहुल तिवारी का आरोप है कि नरोत्तम दास दुबे ने उसकी पत्नी को अपने प्रेमजाल में फंसाया है। 5 अप्रैल को नरोत्तम दास दुबे उसकी पत्नी को भगाकर ले गया।
इस मामले में पुलिस का कहना है कि महिला अपनी मर्जी से नरोत्तम दास दुबे के साथ गई है इसलिए कोई केस नहीं बनता है। फिर भी पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Published on: May 9, 2023 at 07:21
Leave a Reply