Site icon www.4Pillar.news

NASA ने दुनिया के सबसे शक्तिशाली James Webb Space Telescope को अंतरिक्ष के लिए किया रवाना

विश्व भर के सबसे शक्तिशाली टेलीस्कोप को शनिवार के दिन फ्रेंच गुयाना के कोरो स्पेस सेंटर से एरियन 5 राकेट टेलीस्कोप को लेकर रवाना किया गया है। जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप को बनाने के लिए अरबों डॉलर खर्च हुए हैं।

विश्व भर के सबसे शक्तिशाली टेलीस्कोप को शनिवार के दिन फ्रेंच गुयाना के कोरो स्पेस सेंटर से एरियन 5 राकेट टेलीस्कोप को लेकर रवाना किया गया है। जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप को बनाने के लिए अरबों डॉलर खर्च हुए हैं।

वर्ल्ड के सबसे शक्तिशाली टेलीस्कोप को शनिवार के दिन अंतरिक्ष में स्थापित होने के लिए लांच कर दिया गया है। यह टेलीस्कोप पृथ्वी से 1.5 मिलियन किलोमीटर की दूरी पर अंतरिक्ष में स्थापित होगा। इस टेलिस्कोप को बनाने के लिए लंबा समय लगा और अरबों डॉलर खर्च हुए हैं। दुनिया के सबसे शक्तिशाली टेलीस्कोप को फ्रेंच गुयाना के कोरो स्पेस सेंटर से एरियन 5 राकेट टेलीस्कोप को लेकर रवाना किया गया। टेलिस्कोप का नाम जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप है।

नासा के वैज्ञानिक मिशन के चीफ थॉमस ज़ुर्बोचें ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया,” क्या अद्भुत दिन है। वास्तव में क्रिसमस है। इस टेलीस्कोप को यूरोपीय और कनाडाई स्पेस एजेंसी ESA और एसीएस के साथ मिलकर तैयार किया गया है ।”

ये भी पढ़ें,नासा ने खोज निकाला भारत के चंद्रयान 2 विक्रम लैंडर को,जारी की तस्वीरें

ESA के चीफ जोसेफ असजबेकर ने कहा कि यह कहते हुए बहुत खुशी है कि हमने स्पेसक्राफ्ट को बहुत स्टिक रूप से ऑर्बिट में डिलीवर किया है। एरियन 5 ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। आपको बता दें कि इस टेलीस्कोप की मदद से वैज्ञानिकों को सौरमंडल से परे ब्रह्मांड और पृथ्वी जैसे ग्रहों की उत्पत्ति के बारे में समझाने में अधिक मदद मिलेगी।

Exit mobile version