Naveen Jaihind: आदर्श ब्राह्मण सभा के स्थापना दिवस पर भिवानी पहुंचे आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद को युवा ब्राह्मण सभा के प्रतिनिधि मंडल ने पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया और बुलेट मोटर साईकिल भेंट की।
इस मौके पर जयहिंद ने कहा कि बिरादरी को बेचकर राजनीति करना मेरा काम नहीं है हम जातिवाद की नहीं जनून की राजनीति करेंगे।
Naveen Jaihind को आदर्श ब्राह्मण सभा भेंट की बुलेट
Naveen Jaihind: कुछ दिन पहले पानीपत में ब्राह्मणों द्वारा गाड़ी भेंट किए जाने के बाद रविवार को भिवानी में आदर्श ब्राह्मण सभा के स्थापना दिवस के अवसर पर भारी संख्या में जुटे युवाओं ने आज आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष Naveen Jaihind को बुलेट मोटरसाइकिल भेंट की है। इससे पहले पानीपत में हुए एक कार्यक्रम के दौरान युवा ब्राह्मण एकता मंच द्वारा नवीन जयहिंद को राजनीतिक कार्यों के लिए एक गाड़ी भेंट की थी।
आज यहां आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पधारे नवीन जयहिंद ने ब्राह्मण समाज के युवाओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ब्राह्मणों का कुर्बानी वाला इतिहास रहा है।
Naveen Jaihind ने क्या कहा
नवीन जयहिंद ने कहा, इस समाज के लोगों ने अभाव और तंगहाली में जीवन यापन करने के बावजूद समाज को नई दिशा प्रदान करने का काम किया है। लेकिन इस समाज की राजनीतिक व सामाजिक रूप से अनदेखी के चलते हमेशा से ही समाज को देने की प्रवृत्ति वाले ब्राह्मण अब कटोरा लेकर घूमने को मजबूर हो रहे हैं लेकिन यह ज्यादा दिन तक नहीं चलेगा। बहुत जल्द हरियाणा में फिर से ब्राह्मण समाज के लोग राजनीति का केंद्र बिंदु बनेंगे।
Naveen Jaihind ने चंद्रशखर को किया याद
नवीन जयहिंद ने इस मौके पर कहा,देश को आजाद करवाने में में ब्राह्मण समाज ने बहुत बलिदान दिए हैं। चाहे वह चंद्रशेखर आजाद या फिर मंगलपांडे रहे हों। और भी ऐसे कई गुमनाम हैं जिनका नाम इतिहास के पन्नों पर नहीं छपा लेकिन ब्राह्मणों ने आजादी के लिए बहुत कुर्बानियां दी हैं। ब्राह्मणों ने न केवल क्रांतिकारियों का नेतृत्व किया बल्कि सभी को साथ लेकर भी चले हैं।
उन्होंने कहा ,ब्राह्मणों के आज अपने अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ना सीखना पड़ेगा। हमारे समाज में बदलाव लेन की जिम्मेदारी भी इसी समाज के लोगों की है।
नवीन जयहिंद ने कहा कि बिरादरी को बेचकर राजनीति करना उनका काम नहीं है। वह जातिवाद की नहीं जनून की राजनीति करने में विश्वास रखते हैं।
DCW चीफ स्वाति मालीवाल और AAP हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद का हुआ तलाक
इस अवसर पर आदर्श ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष आर.के.शर्मा ने कहा कि नवीन जयहिंद ने एक गांव में मध्यमवर्गीय परिवार में जन्म लेकर छात्र राजनीति से अपना जीवन शुरू किया और आज अपनी मेहनत के बल पर समूचे हरियाणा प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में ब्राह्मण समाज का नाम रोशन किया है।
आदर्श ब्राह्मण सभा के स्थापना दिवस के अवसर पर फरीदाबाद से सीनियर वकील ओ.पी.शर्मा, डॉ. ओम नारायण पंडित,आजाद सिंह अत्री रोहतक,सुमन शर्मा,सुरेंद्र शर्मा हांसी,भिवानी के राकेश गौड़,नरेंद्र शर्मा,रामकिशन शर्मा,अंबाला के कुलभूषण पराशर,कैथल से सुभाष गौड़,जींद से राजेश शर्मा,पानीपत हवा सिंह शर्मा,बलवान शर्मा,पंचकूला से मंशाराम शर्मा,जगदीप अत्री और फतेहाबाद से विजय शर्मा समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।