4pillar.news

Jaffar Sadiq Arrested: 2000 करोड़ रुपए के ड्रग रैकेट से जुड़े तमिल फिल्म निर्माता जफ़र सादिक को NCB ने किया गिरफ्तार

मार्च 9, 2024 | by

NCB arrested Tamil film producer Jaffer Sadiq, linked to Rs 2000 crore drug racket

NCB arrested Jaffer Sadiq : दिल्ली पुलिस और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने एक साझा ऑपरेशन के तहत तमिल फिल्म निर्माता जफ़र सादिक को 2000 करोड़ रुपए की ड्रग तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है।

कथित 2000 करोड़ रुपए की ड्रग तस्करी के मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और NCB ने तमिल फिल्म निर्माता और बिजनेसमैन जफर सादिक को शनिवार के दिन गिरफ्तार कर लिया है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने कहा कि जफर सादिक एक सिंडिकेट का संचालन कर रहा था। जिसने पिछले तीन वर्षों में 3500 किलोग्राम स्यूडोएफ़ेड्रिन की 45 खेपें विभिन्न देशों में भेजी हैं।

तस्कर जफर सादिक को पिछले दो हफ्ते से तलाश कर रही थी एजेंसी

इससे पहले एनसीबी और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अंतराष्ट्रीय ड्रग तस्करी का भंडाफोड़ करने के लिए एक साझा अभियान चलाया। इस अभियान के तहत तीन लोगों को नशीले पदार्ध बनाने वाले रसायन के साथ गिरफ्तार किया गया था। इस अभियान के बाद दिल्ली पुलिस और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो पिछले दो हफ्ते से सादिक की तलाश कर रही थी।

ऐसे करता था तस्करी

एनसीबी के अधिकारी के अनुसार, ड्रग की तस्करी नारियल पाउडर जैसे खाद्य पदार्थों में छिपाकर ड्रग की तस्करी विदेशों में हवाई मार्ग और समुद्री मार्ग के जरिए की जाती थी। न्यूजीलैंड सीमा शुल्क विभाग और ऑस्ट्रेलियाई पुलिस से जानकारी मिलने के बाद कि दोनों देशों में बड़ी मात्रा में स्यूडोएफ़ेड्रिन भेजा जा रहा है, एनसीबी और दिल्ली पुलिस ने ये कार्रवाई की।

ये भी पढ़ें, आर्यन खान मामले में एनसीबी के अहम गवाह प्रभाकर सेल ने एनसीबी और समीर वानखेड़े का किया पर्दाफाश,Video

जफ़र सादिक के बारे एनसीबी ने किए कई खुलासे

एनसीबी के उपमहानिदेशक ज्ञानेश्वर सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा ,” आज एनसीबी की ऑपरेशन शाखा ने भारत-ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड ड्रग तस्करी नेटवर्क के सरगना जाफर सादिक को पकड़ा है। जफर खुद को डीएमके, चेन्नई पश्चिम जिला की एनआरआई विंग का उप प्रमुख बता रहा है। उसने एनसीबी के सामने खुलासा किया है कि उसने मादक पदार्थों की तस्करी के जरिए बहुत कमाई की है और उस पैसे को फिल्म निर्माण , भवन निर्माण और अस्पतालों जैसे उद्योगों में निवेश किया है। जिसे वह कवर बिजनेस के रूप में इस्तेमाल कर रहा था। उसका ऑस्ट्रेलिया में भी एक मॉड्यूल है।” फ़िलहाल जांच एजेंसी सादिक से पूछताछ कर रही है।

RELATED POSTS

View all

view all