Press "Enter" to skip to content

आर्यन खान मामले में एनसीबी के अहम गवाह प्रभाकर सेल ने एनसीबी और समीर वानखेड़े का किया पर्दाफाश,Video

Last updated on 16/08/2023

प्रभाकर सेल ने दिया दावा किया है कि क्रूज पर हुई छापेमारी के बाद शाहरुख खान की मैनेजर पूजा डडलानी के साथ केपी गोसावी और सैम को ब्लू कलर की मर्सिडीज कार में एक साथ करीब 15 मिनट तक बात करते देखा। प्रभाकर ने वीडियो में बताया कि उसने आर्यन खान को छोड़ने के लिए एनसीबी अधिकारी समीर वानखेडे ने 25 करोड़ की डील की थी।

बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के मामले में और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अहम गवाह प्रभाकर सेल ने एनसीबी और समीर वानखेड़े के बारे में बड़ा खुलासा किया है। प्रभाकर ने बताया कि हम सुबह 4:30 बजे के करीब वहां पहुंचे। जिसके पीछे सैम सर की गाड़ी थी। हमारी गाड़ी के पीछे सैम की गाड़ी थी। हम लोग लोवर परेल जैसे ही पहुंचे पीछे से एक ब्लू कलर की मर्सिडीज आ गई ,सुबह 4:30 बजे। वहां पर इनकी बातचीत चालू हुई। किरण सर का कन्वर्सेशन सैम सर के साथ चालू था। उन्होंने कहा कि एक काम कर 25 करोड़ में डील फाइनल कर, लास्ट में वह डील 18 करोड़ में फाइनल हो गई थी।  वानखेड़े सर को 10 करोड़ देना है और हम लोगों को 8 करोड़ देना है। बाकी का हम लोग में बांटना था।

देखें वीडियो

प्रभाकर ने मिरर नऊ को अपना वीडियो भी दिखाया है। जो उस समय का है जब दोनों के बीच में आर्यन खान को रिहा करने को लेकर डील चल रही थी। प्रभाकर ने यह वीडियो एनसीबी के दफ्तर में बनाया। जब रिपोर्टर ने उनसे पूछा कि 25 की क्या बात चल रही थी ? उसके बाद वह प्रभाकर बोला कि मैं पहले वीडियो दिखा देता हूं। उसके बाद मुद्दे पर आता हूं। प्रभाकर ने कहा यह एनसीबी ऑफिस है। इसमें आर्यन खान बैठा है और बाजू में गोसावी बैठा है। फिर पत्रकार ने उससे पूछा कि आपने कैसे पहचाना कि स्टार की गाड़ी है? जिसके बाद प्रभाकर ने कहा कि मैं 12 साल से गोवासी का बॉडी गॉर्ड हूँ। इसी वजह से पता है।

More from CrimeMore posts in Crime »

One Comment

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *