Site icon www.4Pillar.news

नीरज चोपड़ा की मां ने पाकिस्तानी एथलीट अरशद नदीम को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया, कहा-वो भी जीतता तो ख़ुशी होती

नीरज चोपड़ा की मां ने पाकिस्तानी एथलीट अरशद नदीम को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया, कहा-वो भी जीतता तो ख़ुशी होती

जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा की मां सरोज देवी ने पाकिस्तानी एथलीट अरशद नदीम को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बात पाकिस्तान और हरियाणा की नहीं है। पाकिस्तान वाला जीतता तो भी बड़ी ख़ुशी होती।

नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में जैवलिन थ्रो इवेंट में गोल्ड मेडल जीता है। नीरज ने 88.17 मीटर दूर भाला फेंककर स्वर्ण पदक जीता है। जबकि पाकिस्तानी एथलीट अरशद नदीम दूसरे नंबर पर रहे हैं। नदीम को सिल्वर मेडल मिला है। हाल ही में नीरज चोपड़ा की मां सरोज देवी ने इस बारे में प्रतिक्रिया दी है। नीरज की मां से पाकिस्तान के एथलीट अरशद नदीम को लेकर सवाल किया गया।

बड़ी खुशी हुई

नीरज चोपड़ा की मां सरोज देवी ने सवाल के जवाब में कहा,” देखो जी, मैदान में जाने वाले सभी खिलाडी होते हैं। सभी खेलने वाले हैं। कोई न कोई तो जीतेगा ही। उसमें पाकिस्तान और हरियाणा जैसी कोई बात नहीं है। पाकिस्तान वाला (अरशद नदीम ) जीतता तो भी बड़ी खुशी होती। नीरज जीता इसकी भी खुशी है।”

बता दें , नीरज चोपड़ा ने फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता हैं। वहीं,पाकिस्तानी एथलीट अरशद नदीम ने सिल्वर मेडल जीता है। नीरज चोपड़ा ने 88.17 मीटर की दुरी पर भाला फेंककर प्रथम स्थान हासिल किया है। वहीं, अरशद नदीम ने 87.82 मीटर की दुरी पर भाला फेंककर दूसरा स्थाने हासिल किया।

इससे पहले नीरज चोपड़ा की उस समय बहुत तारीफ हुई जब उन्होंने पाकिस्तानी खिलाडी अरशद नदीम को अपने पास बुलाया था। दरअसल, फाइनल इवेंट जीतने के बाद नीरज चोपड़ा ने फोटोशूट के दौरान अरशद नदीम को अपने पास बुलाया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

नीरज चोपड़ा के रिकार्ड्स

आपको बता दे, नीरज चोपड़ा इससे पहले भी कई बार अपना दमदार प्रदर्शन दिखा चुके हैं। साल 2018 में नीरज चोपड़ा ने एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीता। 2020 में ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता। 2022 में हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल और इसी साल डायमंड लीग में गोल्ड मेडल जीता था।

Exit mobile version