Neha bold: 'सेक्स बिकता है या फिर शाहरुख खान', चर्चा में आया जुली ब्यान

‘सेक्स बिकता है या फिर शाहरुख खान’ फिर चर्चा में आया जुली एक्ट्रेस का पुराना ब्यान

Neha bold: आज से बीस साल पहले नेहा धूपिया ने जुली फिल्म के प्रमोशन के दौरान ये बात कही थी। नेहा धूपिया का पुराना ब्यान एक बार फिर चर्चा में है।

Neha bold: ‘सेक्स बिकता है या फिर शाहरुख खान’ फिर चर्चा में आया जुली एक्ट्रेस का पुराना ब्यान

आज से करीब 20 साल पहले नेहा धूपिया ने जुली फिल्म के प्रमोशन के दौरान कहा था कि फिल्मों में या तो सेक्स बिकता है या फिर शाहरुख खान। नेहा का ये पुराना ब्यान एक बार फिर चर्चा में है। नेहा धूपिया ने जुली फिल्म में दिए गए बोल्ड सीन को लेकर ये बात कही थी। जुली फिल्म में नेहा धूपिया ने एक सेक्स वर्कर का किरदार निभाया था। इसमें उनके कई हॉट और बोल्ड सीन थे। अब पठान फिल्म के रिलीज के बाद एक बार फिर नेहा धूपिया का पुराना ब्यान एक बार फिर चर्चा में है।

सेक्स या शाहरुख ?

बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया हाल ही में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की पठान फिल्म देखने गई थी। जिसके बाद उनका ब्यान फिर सुर्ख़ियों में आ गया है। दरअसल, नेहा धूपिया ने पठान फिल्म देखने के बा शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की तारीफ की थी। हिमांशु मिस्त्री नाम के एक ट्विटर यूजर ने नेहा को टैग करते हुए लिखा ,” करीब बीस साल पहले नेहा धूपिया ने ये बात कही थी कि पर्दे पर या तो सेक्स बिकता या फिर शाहरुख खान। यह बात आज भी पूरी तरह सच है। ”

आज बीस साल बाद भी मेरा ब्यान सच है

हिमांशु मिस्त्री के ट्वीट का जवाब देते हुए नेहा धूपिया ने लिखा ,”आज बीस साल बाद भी मेरा ब्यान सच है। यह एक अभिनेता का करियर नहीं बल्कि के राजा का साम्राज्य है। ” बता दें, नेहा धूपिया ने जुली फिल्म में दिए गए लव और रोमांटिक सीन्स के बारे में टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बात करते हुए कहा था कि जुली फिल्म में कुछ लव मेकिंग सीन हैं। जिनमें मेरी नंगी पीठ दिखाई गई है। मुझे सेक्स सिंबल टैग से कोई फर्क नहीं पड़ता है।

नेहा धूपिया ने कहा था ,” मैंने जुली फिल्म में मल्लिका शेरावत और बिपाशा बासु को ओवर शेडो किया है। क्योंकि आज के समय में या तो सेक्स बिकता है या फिर शाहरुख खान। “


प्रकाशित किया गया

में

द्वारा

टिप्पणियां

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *