Neha Kakkar ने मेलबर्न कॉन्सर्ट विवाद पर कहा-'हमें पानी तक नहीं दिया...'

Neha Kakkar: ‘मेरे बैंड को पानी तक नहीं दिया गया…’, नेहा कक्कड़ ने मेलबर्न कॉन्सर्ट विवाद पर तोड़ी चुप्पी

Neha Kakkar ने कहा कि उनके बैंड के सदस्यों को खाना-पानी कुछ नहीं दिया गया। इसके बावजूद उन्होंने बिल्कुल फ्री में अपने फैंस के लिए परफॉर्म किया।

मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) का हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में एक लाइव कॉन्सर्ट हुआ था। इस कॉन्सर्ट में नेहा 3 घंटे लेट पहुंची थी, जिसके बाद उनके फैंस काफी नाराज हो गए और सोशल मीडिया पर भी उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई गई। इतनी ट्रोलिंग के बाद नेहा के भाई और सिंगर टोनी कक्कड़ उनके बचाव में आए थे। टोनी ने एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया था कि वे ऑर्गेनाइजर्स की गलती के कारण शो में लेट पहुंची थी। वहीं अब सिंगर ने खुद एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि उस दिन उनके साथ क्या हुआ था।

मेलबर्न कॉन्सर्ट पर Neha Kakkar का बयान

दरअसल हाल ही में नेहा कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम से एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, “आप कह रहे है कि मैं 3 घंटे लेट आई लेकिन क्या किसी ने मुझसे एक बार भी पूछा कि मेरे साथ क्या हुआ था। उन लोगों ने मेरे साथ और मेरे बैंड के साथ क्या किया ? जब मैंने स्टेज पर बोलना शुरू किया तो मैंने एक बार भी नहीं बताया कि हमारे साथ क्या हुआ था क्योंकि मैं किसी को परेशान करना नहीं चाहती थी और मैं किसी को दंड देने वाली कौन होती हूँ ? लेकिन बात अब मेरे नाम पर आ गई है और मुझे बोलना ही पड़ेगा।”

मेरे बैंड को पानी तक नहीं दिया गया- कक्कड़

नेहा ने आगे लिखा, “क्या आप सभी जानते है कि मैंने अपनी मेलबर्न ऑडियंस के लिए बिल्कुल फ्री में परफॉर्म किया। ऑर्गेनाइजर्स मेरे और अन्य लोगों के पैसे लेकर भाग गए। मेरे बैंड को होटल, खाना और यहाँ तक कि पानी भी नहीं दिया गया। मेरे पति और उसके दोस्तों ने उन सभी को खाना दिया। इन सब के बावजूद, बिना कोई आराम किए हम लोग स्टेज पर गए और परफॉर्म किया क्योंकि मेरे फैंस घंटो से वहां मेरा इंतजार कर रहे थे।”

मेरे पास अभी भी कहने को बहुत कुछ है…

“क्या आप सभी जानते है कि हमारे साउंड चैक में घंटो की देरी हो गई, क्योंकि साउंड विक्रेता को पैसे नहीं दिए गए और उसने साउंड ऑन करने से मना कर दिया। जब इतनी देरी के बाद हमारा साउंड ऑन है तो मैं वेन्यू पर नहीं पहुंच सकी, साउंड चेक नहीं कर सकी और हमें ये भी नहीं पता था कि कॉन्सर्ट हो भी रहा है या नहीं। क्योंकि तब ऑर्गेनाइजर्स ने मेरे मैनजेर के कॉल उठाना बंद कर दिया था, क्योंकि जाहिर तौर पर वे तब ऑर्गेनाइजर्स और अन्य लोगों को भगा रहे थे। मेरे पास अभी भी बहुत कुछ कहने को है लेकिन मुझे लगता है कि ये काफी है।”

सिंगर ने फैंस और अपने शुभचिंतकों का किया धन्यवाद

कक्कड़ ने अपनी पोस्ट के अंत में लिखा, “मैं उन सभी लोगों का धन्यवाद करना चाहती हूँ, जिन्होंने इतने खूबसूरत तरीक से मेरे पक्ष लिया, जैसा की ये सब पर्सनली उनके साथ हो रहा हो। मैं आप सभी के उन प्रयासों की सराहना करती हूँ, जो आपने मेरी स्थिति को समझाने के बारे में किए। मैं उन सभी की आभारी रहूंगी, जिन्होंने उस दिन मेरा वो कॉन्सर्ट अटैंड किया। आप लोग मेरे साथ रोए और दिल खोलकर डांस भी किया। मैं अपने NeHearts का भी धन्यवाद करती हूँ, जो हमेशा मेरे साथ खड़े रहते है और उन लोगों का भी जिन्होंने मुझे सपोर्ट किया और हमेशा मुझे प्यार दिया। धन्यवाद।” नेहा कक्कड़ का ये पोस्ट देखें के लिए क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4PILLAR NEWS HINDI
Whatsapp Channel
Telegram channel