Sad Song: नेहा कक्कड़ का लेटेस्ट गाना हुआ रिलीज

Video: नेहा कक्कड़ का लेटेस्ट गाना हुआ रिलीज

Sad Song: सिंगर नेहा कक्कड़ का नया गाना रिलीज हो गया है। इस में काफी दर्द भरा हुआ है। गाने में प्यार में मिले धोखे की दास्तान है। इस गाने में नेहा कक्कड़ जानी के साथ नजर आ रही है।

नेहा कक्कड़ का Sad Song

नेहा कक्कड़ अक्सर अपनी सिंगिंग और डांसिंग के लिए चर्चा में रहती है। अब उनका एक और नया गाना रिलीज हुआ है। ये गाना प्यार में मिले धोखे पर आधारित है। गाने के बोल काफी दर्द भरे हैं।

इस गाने में सबसे हिला देने वाला सीन तब आता है जब नेहा कक्कड़ सुसाइड कर लेती है। ये भी पढ़ें: आम्रपाली दुबे के लेटेस्ट होली सॉन्ग ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर मचाया तहलका: Video

नेहा कक्कड़ के गाने

गाने में दिखाया गया है कि एक्ट्रेस प्यार में मिले धोखे को बर्दाश्त नहीं कर पाती है और छत से कूद कर अपनी जान दे देती है।

नेहा कक्कड़ के इस गाने को यूट्यूब पर खूब पसंद किया जा रहा है। नायिका के आत्महत्या वाले दृश्य को देखकर उनके फैंस की आंखों में आंसू आ जाते हैं। ये भी पढ़ें: निक जोनस के रोमांटिक वीडियो की वजह से हुई थी प्रियंका चोपड़ा उनकी दीवानी

जानी एलबम के सात गानों में ये दूसरा है। अभी 5 गाने और फिल्माए जानें हैं। इससे पहला गाना विक्की कौशल और नोरा फतेही पर फिल्माया गया था। जिसके बोल “बड़ा पछताओगे’ हैं।

Comments

2 responses to “Video: नेहा कक्कड़ का लेटेस्ट गाना हुआ रिलीज”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *