नेहा कक्कड़ ने ट्रोलिंग के बीच शेयर किया भावुक पोस्ट

Neha Kakkar Post: नेहा कक्कड़ अपने नए गाने ‘ओ सजना’ को लेकर काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। सोशल मीडिया यूजर नेहा के इस गाने के लिए उन्हें खूब खरी खोटी सुना रहे है। इसी बीच सिंगर ने एक पोस्ट शेयर कर सभी ट्रोलर्स को मुँहतोड़ जवाब दिया है।

Neha Kakkar Post: नेहा कक्कड़ ने ट्रोलिंग के बीच शेयर किया भावुक पोस्ट

बॉलीवुड सिंगर नेहा ककक्ड़ को अपने नए गाने ‘ओ सजना’ को लेकर कफ ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल नेहा ने हाल ही में 90s दशक के आइकोनिक गाने ‘मैंने पायल है छनकाई’ का रीमेक किया है, जिसे फाल्गुनी पाठक ने गाया है। लोगों को इस गाने का रिमिक्स बिलकुल भी पसंद नहीं आया और उन्होंने नेहा कक्कड़ को ट्रोल करना शुरू कर दिया।

फाल्गुनी पाठक ने किया रिएक्ट

सिंगर फाल्गुनी पाठक भी नेहा कक्कड़ के इस रीमेक से खुश नजर नहीं आई।  फाल्गुनी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कंई अन्य लोगों के स्क्रीनशॉट शेयर किया है जिन्होंने नेहा कक्कड़ के इस रीमेक को लेकर नाराजगी जताई है। एक यूजर ने नेहा के लिए लिखा था, ‘हमारी बचपन की यादों को इस तरह बर्बाद  किया जा रहा है, बंद करो यह पाप। दूसरे ने लिखा, ‘फाल्गुनी पाठक को नेहा कक्कड़ पर एक्शन लेना चाहिए।’

नेहा कक्कड़ ने शेयर किया ये पोस्ट

वहीं सोशल मीडिया पर लगातार हो रही ट्रोलिंग के बीच नेहा कक्कड़ ने एक भावुक पोस्ट शेयर किया है। नेहा ने लिखा, ‘मैंने अपने जीवन में जो हासिल किया है वो इस दुनिया में बहुत कम लोग कर पाते है, और वो भी इतनी कम उम्र में। इस तरह की शोहरत, प्यार, अनगिनत सुपरहिट गाने, सुपर-डुपर हिट टीवी शो, वर्ल्ड टूर, छोटे बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्गों तक हर उम्र के फैन और ना जाने क्या क्या।’

नेहा कक्कड़ ने आगे लिखा, ‘और आपको जानते है कि मुझे ये सब कैसे मिला  सिर्फ मेरे टेलेंट, मेहनत, पैशन और मेरी पोजिटिवटी की वजह से। इसलिए आज मैं भगवान और आप सब का धन्यवाद करना चाहती हूँ, उस सबके के लिए जो आज मेरे पास है। थैंक्यू, मैं भगवान की सबसे भाग्यशाली बच्ची हूँ। एक बार फिर शुक्रिया। आप सभी की जिंदगी भर की खुशियां को लिए दुआ करती हूँ।’

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top