Nia Sharma Birthday : बर्थडे पर दोस्तों के साथ खूब मस्ती करते दिखी निया शर्मा, 17 केक काटकर यूं मनाया जश्न
Nia Sharma : एक्ट्रेस निया शर्मा ने बीते दिन अपना 34वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस खास मौके पर इंडस्ट्री के कंई दोस्त उन्हें सरप्राइज देने उनके घर पहुंचे थे, वहीं अब…
टीवी की मशहूर अभिनेत्री निया शर्मा (Nia Sharma) 17 सितंबर को 34 साल की हो गई है। बर्थडे पर निया ने अपने घर पर एक ग्रैंड पार्टी रखी थी, जिसमें इंडस्ट्री के उनके दोस्त और एक्टर्स शामिल हुए। हाल ही में में एक्ट्रेस ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की कंई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस अपने दोस्तों संग जमकर मस्ती करते नजर आ रही है।
Nia Sharma ने बर्थडे पर काटे 17 केक
निया शर्मा ने अपने बर्थडे पर वाइट कलर की शार्ट ड्रेस पहनी थी, जिसमें वे बला की खूबसूरत लग रही थी वहीं अर्जुन बिजलानी, क्रिस्टल डिसूजा और अली गोनी सहित कंई एक्टर्स उनकी बर्थडे पार्टी में पहुंचे थे। सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि अपने जन्मदिन पर एक्ट्रेस ने ढेरों केक काटकर सेलिब्रेट किया। वहीं उनके दोस्तों ने उनके इस खास दिन को और भी खास बना दिया।
इन प्यारी सी तस्वीरों और वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, ‘केक की बाढ़, सूर्यास्त का समय, परिवार और दोस्तों को एक छत को नीचे लाना, जिन्होंने इसे और भी खास बना दिया। हर एक जेस्चर की मैं प्रसंशा करती हूँ। 17 केक और अभी भी गिनती जारी है। विनय शर्मा आपने ये सब प्लान करने के लिए उड़ान भरी थी। भाई हो तो तू ही हो वरना ना हो।’
ऑनस्क्रीन बहन संग किया डांस
बर्थडे पर निया शर्मा अपनी ऑनस्क्रीन बहन क्रिस्टल डिसूजा संग भी खूब डांस करते दिखी। बता दे कि इन दोनों ने सीरियल ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ में साथ काम किया था। इस सीरयल में दोनों ने सगी बहनों का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। वहीं रील लाइफ के अलावा ये दोनों रियल लाइफ में भी काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती है। निया और क्रिस्टल रक्षाबंधन पर एक दूसरे को राखी भी बांधती है।