4pillar.news

सेक्स चेंज कराकर नीलेश मेहता से बिजल मेहता बनीं महिला कर रही है लोकसभा चुनाव में ड्यूटी

मई 7, 2024 | by

Nilesh Mehta changed his sex and became Bijal Mehta, doing Lok Sabha election duty

सर्जरी के बाद बिजल मेहता ने लोकसभा चुनाव ड्यूटी के दौरान कहा कि मैं महिला के तौर पर अपनी ड्यूटी निभाते हुए काफी उत्साहित हूं। नीलेश मेहता के तौर पर उन्होंने तीन लोकसभा चुनावों में ड्यूटी निभाई है और अब महिला बिजल मेहता बन कर भी चुनावी ड्यूटी निभा रहे हैं।

जेंडर चेंज करवाकर नीलेश मेहता से बिजल मेहता बनीं

गुजरात के एक पोलिंग अधिकारी नीलेश मेहता साल 2009 से लेकर 2019 तक के पुरुष के तौर पर 3 बार चुनावी ड्यूटी निभा चुके हैं। अब नीलेश मेहता ने अपना सेक्स चेंग करवा लिया है और बिजल मेहता बन गए हैं। इस बार लोकसभा चुनावों में नीलेश से बिजल बनी चुनाव अधिकारी चर्चा का विषय बनी हुई हैं। बिजल मेहता बने नीलेश मेहता चौथी बार लोकसभा चुनावों में महिला अधिकारी के तौर पर ड्यूटी निभा रहे हैं।

2020 में सर्जरी करवाकर नीलेश से बिजल बनीं

TOI की रिपोर्ट के अनुसार, वडोदरा में डिप्टी मामलतदार नीलेश मेहता अब सेक्स चेंज करवाकर बिजल मेहता बन गए हैं। उन्होंने वर्ष 2020 में सर्जरी करवाकर अपना लिंग प्रतिवर्तन कराया था। उन्होंने नीलेश मेहता के तौर पर लोकसभा चुनाव 2009, 2014 और 2019 में चुनाव अधिकारी की ड्यूटी निभाई। अब लोकसभा चुनाव 2024 में बिजल बनकर अपनी ड्यूटी निभा रही हैं।

पुरुष से महिला बनकर उत्साहित हैं बिजल मेहता

टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बातचीत के दौरान नीलेश से बिजल बनीं चुनाव अधिकारी ने कहा ,” लोकसभा चुनावों में एक महिला के तौर पर अपनी ड्यूटी निभाकर काफी उत्साहित हूं। मेरे सहकर्मी भी मुझे सहज महसूस कराते हैं। पहले नीलेश और अब बिजल मेहता गुजरात के वडोदरा के सचिवालय की चुनावी शाखा में पदस्थ हैं। वह नामांकन से लेकर वेबकास्टिंग तक की कई अहम जिम्मेदारियां संभाल रही हैं।

इससे पहले नीलेश मेहता पोरबंदर में थे और सेक्स सर्जरी के बाद साल 2023 में बिजल मेहता बन कर वडोदरा में आ गई थीं। उन्होंने चार साल की काउंसलिंग और हार्मोनल थैरेपी के बाद अपनी सर्जरी कराई। उन्होंने अंग्रेजी अख़बार से बात करते हुए कहा कि मैं सेक्स सर्जरी और काउंसलिंग के दौरान अहमदाबाद और वडोदरा आती जाती रहती थी। मेरे लिए वडोदरा शिफ्ट होना आसान रहा।

साल 2012 में लिया था लिंग परिवर्तन कराने का फैसला

मेहता ने बताया कि वह कक्षा नौ के समय से ही अपने जेंडर को लेकर चिंतित थीं। उन्होंने कहा ,” मैं अपनी भावनाएं किसी के साथ शेयर करने में असुविधा महसूस करती थीं। वर्ष 2012 में मैंने अपना लिंग परिवर्तन कराने का फैसला लिया। हालांकि सर्जरी के बाद मुझे अपनी नौकरी को लेकर भी चिंता थी। “

RELATED POSTS

View all

view all