RRB NTPC की 11588 वैकेंसी के लिए नोटिस जारी, रेलवे में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका

RRB NTPC Recruitment 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड ने 11588 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। सरकारी नौकरी के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार भारतीय रेवले की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

भारतीय रेलवे ने लंबे समय के बाद बंपर भर्तियों के लिए अधिसूचना जारी की है। RRB NTPC ने 11 हजार से अधिक नौकरियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। भारतीय रेलवे में नौकरी करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार लिंक एक्टिवेट होने के बाद आवेदन कर पाएंगे।

भारतीय रेलवे में पदों का विवरण

  1. ग्रेजुएट कैटेगरी के 8113 पद
  2. अंडर ग्रेजुएट कैटेगरी के 3445 पद
  3. कुल पद : 11588

कब शुरू होगा ऑनलाइन आवेदन ?

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार ग्रेजुएट कैटेगरी के लिए लिंक 14 सितंबर 2024 को एक्टिवेट होगा। लिंक 13 अक्टूबर 2024 तक खुला रहेगा। अंडर ग्रेजुएट कैटेगर के लिए लिंक 20 सितंबर को ओपन होगा और 20 अक्टूबर 2024 को बंद हो जाएगा।

आवेदन करने के लिए योग्यता

ग्रेजुएट कैटेगरी के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक होना जरूरी है। जबकि अंडर ग्रेजुएट कैटेगरी के उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से 12वीं पास किया हुआ होना चाहिए। दोनों वर्ग में उम्मीदवारों की उम्र 18 से 36 और 18 से 33 वर्ष के बीच तय की गई है।

उम्मीदवारों को इन पदों पर आवेदन करने के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवार को कई लेवल की परीक्षा पास करनी होगी। जिसमें CBT टेस्ट 1, CBT टेस्ट 2, टाइपिंग स्किल, मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शामिल हैं।

रेलवे में कितनी सैलरी मिलेगी ?

चयन के बाद सैलरी पद के हिसाब से मिलेगी। ट्रेनी क्लर्क को 19900 रुपए, स्टेशन मास्स्टर को 35400 रुपए सैलरी मिलेगी।

आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपए आवेदन शुल्क के रूप में देने होंगे। जिसमें से 400 रुपए सीबीटी टेस्ट में बैठने के बाद रिफंड हो जाएंगे। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, महिला वर्ग और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपए फीस के रूप में भरने होंगे। ये पूरा पैसा सीबीटी टेस्ट में बैठने के बाद रिफंड हो जाएगा।

4PN HINDI
Whatsapp Channel
Telegram channel

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *