बीएसपी के आंदोलन की वजह से ओबीसी को मिला आरक्षण: मायावती

संगरौली मध्य्प्रदेश: बीएसपी सुप्रीमों मायावती ने दावा किया है कि  बहुजन समाज पार्टी के आंदोलन करने के वजह से अन्य पिछड़ा वर्ग को आरक्षण मिला है।

चुनावी रैली

मायावती ने एक चुनावी रैली में संबोधन करते हुए कहा,पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह के सरकार के समय में बहुजन समाज पार्टी ने अन्य पिछड़ा वर्ग के  आरक्षण के  लिए देशव्यापी आंदोलन किया था। जिसकी वजह से  आरक्षण मिला है।

मंडल आयोग

मायावती ने कांग्रेस और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा  कि इन दोनों पार्टियों ने उस समय मंडल आयोग की रिपोर्ट का विरोध किया था। ये सिर्फ बीएसपी के कारण ही ओबीसी को आरक्षण मिला है।

मायावती ने आरोप लगाया,बीजेपी और कांग्रेस  दोनों दल अन्य पिछड़ा वर्ग,अनुसूचित जाति  और अनुसूचित जनजाति के आरक्षण के विरोध में रही हैं।

पीएम मोदी पर साधा निशाना

बीएसपी सुप्रीमों मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा  कि केंद्र सरकार ने बिना किसी तैयारी के जीएसटी और नोटबंदी को लागु किया है जिससे आम जनता के साथ साथ व्यापारी वर्ग को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़  रहा है। मायावती ने उच्च वर्ग के गरीबों को भी आरक्षण देने की मांग की है।

ये भी पढ़ें : राम मंदिर-बाबरी मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया ऐतिहासिक फैसला

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top