Press "Enter" to skip to content

Chhatrapati Shivaji Maharaj की जयंती पर रायगढ़ किला पहुंचे विक्की कौशल, कहा- ‘महाराज से आशीर्वाद लेने…’ 

Chhatrapati Shivaji Maharaj की जयंती पर अभिनेता विक्की कौशल रायगढ़ किले में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने…

बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘छावा’ को लेकर चर्चा में बने हुए है। इस फिल्म में उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj) के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाया है। बता दे कि इस फिल्म के लिए विक्की को खूब तारीफें मिल रही है। फिल्म समीक्षों से लेकर दर्शक और सेलेब्स तक हर कोई विक्की कौशल की इस फिल्म की खूब तारीफ कर रहे है। वहीं यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर भी जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। इन सब के बीच आज छावा एक्टर रायगढ़ किला पहुँचे।

Chhatrapati Shivaji Maharaj की जयंती पर रायगढ़ फोर्ट पहुंचे विक्की कौशल

दरअसल आज छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर विक्की कौशल रायगढ़ किले पहुंचे। इस दौरान वे शिवाजी महाराज की प्रतिमा के सामने हाथ जोड़कर उन्हें नमन करते नजर आए। लुक की बात करें तो विक्की इस दौरान ट्रेडिशनल वेशभूषा में नजर आए। उन्होंने वाइट कुर्ता-पायजामा के ऊपर प्रिंटेड जैकेट पहनी थी। वहीं सिर पर पगड़ी के साथ उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया था।

तस्वीरों को शेयर करते हुए विक्की ने लिखा, “आज छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर मुझे रायगढ़ किले पर श्रद्धांजलि अर्पित करने का सौभाग्य मिला। मैं यहां पहली बार आया हूँ और महाराज से आशर्वाद लेने के लिए इससे बेहतर समय नहीं हो सकता। आप सभी को छत्रपति शिवाजी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएँ। जय जिजाऊ, जय शिवराय, जय शंभु।”

बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही छावा

बता दे कि विक्की कौशल की फिल्म छावा बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। इस फिल्म ने महज तीन दिनों में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। वहीं अब तक यह मूवी 170 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है।

इस फिल्म में नजर आएँगे विक्की कौशल

बात करें अन्य फिल्मों की तो विक्की कौशल जल्द ही संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में नजर आएँगे। इस फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर और आलिया भट्ट लीड रोल में है।

More from EntertainmentMore posts in Entertainment »

Be First to Comment

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *