Site icon www.4Pillar.news

अप्रैल 2021 में आ सकती है ऑक्सफ़ोर्ड कोरोना वायरस वैक्सीन

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट 2020 में बताया कि साल 2024 तक हर भारतीय को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी ।अगले साल अप्रैल में कोविड 19 वैक्सीन बाजार में आ सकती है

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट 2020 में बताया कि साल 2024 तक हर भारतीय को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी ।अगले साल अप्रैल में कोविड 19 वैक्सीन बाजार में आ सकती है।

अदार पूनावाला ने बताया कि आम लोगों के लिए दो जरूरी कोरोना वायरस के टीका की कीमत 1000 रूपये तक हो सकती है ।उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों और बुजुर्गों के लिए ऑक्सफ़ोर्ड कोविड 19 वैक्सीन अगले साल अप्रैल महीने में बाजार में आ सकती है ।जिसकी दो डोज की कीमत एक हजार रूपये तक हो सकती है ।हालांकि, यह आखिरी परीक्षण और नियामक संस्थाओं द्वारा मंजूरी मिलने पर निर्भर है ।

श्री पूनावाला ने बताया कि भारत में हर व्यक्ति को टीका लगने में दो से तीन साल तक का समय लग सकता है ।उन्होंने 2-3 साल लगने के समय का कारण बताते हुए कहा,यह केवल आपूर्ति में कमी नहीं होने के कारण नहीं बल्कि इसलिए कि आपको बजट ,टीका और दूसरे साजो-सामान जैसी चीजें और लोगों द्वारा टीका लगवाने के लिए राजी होने पर निर्भर है ।

वैक्सीन की कीमत के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा ,सरकार की यह वैक्सीन 3-4 डॉलर में मिलेगी ।क्योंकि यह कफी बड़ी मात्रा में लिया जा रहा है ।फिर भी हम इसकी कीमत बाजार में दूसरे टीका से कम रखने की कोशिश करेंगे ।

Exit mobile version