4pillar.news

पीएम मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला, 1 मई से 18 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को लगेगी कोरोनावायरस वैक्सीन

अप्रैल 20, 2021 | by pillar

PM Modi government took a big decision, people above 18 years of age will get coronavirus vaccine from May 1

पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अब 18 साल से अधिक उम्र के हर शख्स को कोरोनावायरस की वैक्सीन लगेगी। यह फैसला पीएम मोदी ने एक बैठक के बाद लिया है।

कोविड-19 महामारी पर काबू पाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। 1 मई से 18 साल से ऊपर की आयु वाले सभी लोगों को वैक्सीन की डोज दी जाएगी। पीएम नरेंद्र मोदी ने यह फैसला एक बैठक के बाद लिया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 1 साल से सरकार पूरी कोशिश कर रही है कि देश में ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की डोज दी जाए। भारत में कोरोना वैक्सीन की डोज रिकॉर्ड स्तर पर दी जा रही है। हम टीकाकरण की गति को और बढ़ाएंगे।

18 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों को वैक्सीन लगाने को लेकर सरकार की तरफ से कहा गया है कि इस मामले में जल्द प्रोटोकॉल के बारे में जानकारी दी जाएगी। वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को कीमत चुकानी होगी या नहीं इस पर सरकार जल्द ही जानकारी देगी।

बता दें, कुछ ही दिन पहले कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने यह मांग की थी कि कोरोना वैक्सीन की उम्र सीमा को कम किया जाए। ऐसे में सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है। इससे पहले 45 साल या उससे ऊपर की उम्र के लोगों को वैक्सीन की खुराक दी जा रही थी। लेकिन अब 18 साल से ज्यादा आयु के लोगों को भी 1 मई से वैक्सीन दी जाएगी । टीकाकरण केंद्र पर लोगों को अपना आधार कार्ड लेकर जाना होगा। जिसके बाद उन्हें कोविड-19 की वैक्सीन डोज दी जाएगी।

RELATED POSTS

View all

view all