अयोध्या में बने श्री योगी मंदिर से पुलिस ने हटाई मूर्ति

Yogi Temple: अयोध्या में प्रभाकर मौर्य नाम के एक युट्यूबर ने आठ लाख रूपये की लागत से सीएम योगी आदित्यनाथ का मंदिर बनाया था। इस का नाम श्री योगी  मंदिर रखा गया।

Yogi Temple:अयोध्या में बने श्री योगी मंदिर से पुलिस ने हटाई मूर्ति

मंदिर में योगी आदित्यनाथ की मूर्ति स्थापना होने के बाद वहां हर रोज आरती और भजन होने लगे थे। अब इसी मंदिर से पुलिस ने मूर्ति मुकुट और चढ़ावा हटाकर अपने कब्जे में कर लिया है। हालांकि , प्रशासन ने इस मामले में चुप्पी साधी हुई है।

भदरसा कल्याण में बनाये गए श्री योगी मंदिर

भगवान राम की नगरी अयोध्या के नजदीक भदरसा कल्याण में बनाये गए श्री योगी मंदिर में लगाई गई सीएम योगी आदित्यनाथ की मूर्ति को पुलिस ने हटा दिया है। पुलिस ने यह कार्रवाई मंदिर के संस्थापक प्रभाकर मौर्य के चाचा रामनाथ की शिकायत के बाद की है।

प्रभाकर ने श्री योगी मंदिर बनाकर उस पर कब्जा कर लिया

रामनाथ मौर्य ने सीएम योगी आदित्यनाथ सहित प्रशासन से गुहार लगाई थी कि जिस जमीन पर श्री योगी मंदिर बनाया गया है ,वह उसकी पुश्तैनी जमीन है। लेकिन प्रभाकर ने श्री योगी मंदिर बनाकर उस पर कब्जा कर लिया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रविवार दोपहर को पुलिस और PAC उस स्थल पर पहुंची थी , जहा मंदिर बना हुआ है। पुलिस मूर्ति को निकलकर कपड़े में लपेटकर अपने साथ ले गई।

जिस समय मंदिर से मूर्ति निकाली जा रही थी उस समय पुलिस ने किसी को भी मंदिर के परिसर के नजदीक नहीं आने दिया।

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया ,” पुलिस वाले बहुत ज्यादा थे। उन्होंने मंदिर का ताला तोड़ दिया। उसके बाद दरवाजा खोलकर मूर्ति और उसके ऊपर जड़ा छत्र अपने साथ ले गए। मंदिर में कुछ चढ़ावा भी रखा था ,उसे भी अपने साथ ले गए। ” हालांकि, इस मामले में अयोध्या जिला प्रशासन ने अपनी तरफ से कोई ब्यान नहीं दिया है।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top