Pooja Jatav:जेठ देवर से बनाए अवैध संबंध, सास को ठिकाने लगाया

Pooja Jatav: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले की 29 वर्षीय पूजा जाटव को अपने पति, देवर और सास की हत्या के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूजा ने प्रॉपर्टी के लालच में शातिराना तरीके से सास की हत्या करवाई।

Pooja Jatav ने सास सुशीला देवी की हत्या करवाई

24 जून 2025 को उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के टहरौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव कुम्हरिया में 60 वर्षीय सुशीला देवी अपने घर में मृत पाई गई। शुरुआती जांच में यह मामला हत्या और डकैती का प्रतीत हुआ लेकिन पुलिस ने शक के आधार पर जांच पड़ताल की तो केस कुछ और ही निकला। दरअसल बहु पूजा जाटव (Pooja Jatav) ने अपनी सास सुशीला देवी की हत्या की साजिश रची थी। इस साजिश में उसकी बहन कामिनी और कामिनी का प्रेमी अनिल भी शामिल था।

पूजा जाटव ने क्यों करवाई सास की हत्या ?

पूजा अपनी ससुराल 18 बीघा जमीन का हिस्सा बेचकर ग्वालियर बसना चाहती थी। यह जमीन उसके दिवंगत पति कल्याण के नाम थी। सास सुशीला देवी ने जमीन बेचने के ली दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने से मना कर दिया था। जिससे पूजा नाराज हो गई और अपनी सास को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया। पूजा की बहन कामिनी और सुशिल ने सुशीला की गला दबाकर हत्या कर दी। इसी दौरान उन्होंने घर 8गहने लुटे और हत्या को डकैती के रूप में बदलने की कोशिश की।

पुलिस की जांच और पूजा की गिरफ्तारी

सास सुशीला की हत्या के बाद Pooja Jatav अचानक घर से गायब हो गई। जिससे पुलिस को शक हुआ। पुलिस ने मोबाइल रिकॉर्ड, सीसीटीवी फुटेज और कॉल रिकॉर्ड के आधार पर पूजा और उसकी बहन कामिनी को ढूंढ निकाला। पुलिस ने दोनों को गिरतार कर लिया है। पुलिस ने मामले के तीसरे आरोपी अनिल वर्मा को एक एनकाउंटर के बाद अरेस्ट कर लिया।

पूजा ने पुलिस के सामने किए कई चौकाने वाले खुलासे

गिरफ्तारी के बाद जैसे ही पुलिस ने सख्ती के साथ Pooja Jatav से पूछताछ शुरू कि तो आरोपी महिला ने कई चौकाने वाले खुलासे किए। पूजा ने पुलिस पूछताछ में अपने पति पर गोली चलवाने की बात स्वीकार की। इसके बाद वह अपने देवर कल्याण के साथ लिव-इन-रिलेशनशिप में रहने लगी। बाद में कल्याण की भी सड़क हादसे में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बाद में पूजा ने अपने जेठ संतोष के साथ अवैध संबंध बनाये और गांव में ही उसके साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगी।

मासूम चेहरे वाली पूजा जाटव ने अपनी अय्याशी और ससुराल की जमीन हड़पने के लिए तीन-तीन हत्याओं की साजिश रची। फिलहाल पूजा अनिल और उसकी प्रेमिका कामिनी पुलिस हिरासत में हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top