Site icon 4pillar.news

36 साल उम्र में छोटे डांसर को डेट कर रही है Pop Singer Madonna

Madonna dating Ahlamalik williams

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने जब अपने से 10 साल उम्र में छोटे निक जोनस से शादी की थी तो सोशल मीडिया पर उनको काफी ट्रोल किया गया था। अब अमेरिकी Pop Singer Madonna अपने से उम्र में 36 साल छोटे विलियम्स के साथ डेट कर रही हैं।

36 साल छोटे सिंगर को डेट कर रही Pop Singer Madonna

टीएमजेड की रिपोर्ट के अनुसार विलियम्स के पिता ने बताया कि मैडोना उनके बेटे को डेट कर रही हैं। उन्होंने खुलासा किया कि यह रिश्ता गहराता जा रहा है। विलियम्स के पिता ने टीएमजेड को बताया की मैडोना ने एक शो के बाद लॉस वेगास के ‘सिजर्स पैलेस’ में उनकी पत्नी लॉरी और उनको डिनर के लिए बुलाया था।

उम्र में है बड़ा अंतर 

‘डेली मेल डॉट कॉ डॉट यूके’ की रिपोर्ट में भी 61 वर्षीय मैडोना और 25 साल के डांसर विलियम्स के रिलेशनशिप के बारे में बताया गया है। विलियम्स के पिता ने डेली मेल डॉट कॉ डॉट यूके को बताया कि मैडोना पहले ही कह चुकी है कि वह विलियम्स से प्यार करती हैं।

विलियम्स के पिता को इस बात से कोई एतराज नहीं है कि उनके बेटे की गर्लफ्रेंड Pop Singer Madonna उनसे भी उम्र में बड़ी है। उनके बेटे और मैडोना की उम्र में 36 साल का फासला है। उन्होंने टीएमजेड को बताया कि प्यार की कोई उम्र नहीं होती है और वह अपने बेटे के लिए खुश हैं।

यह भी देखें : Taylor Swift की TTPD एल्बम ने रिलीज होते ही मचाया धमाल, अब तक यूट्यूब पर आए 45M व्यूज

Exit mobile version