दिल्ली हिंसा में मारे गए ख़ुफ़िया विभाग के अधिकारी Ankit Sharma की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट जारी कर दी गई है। डॉक्टर के अनुसार किसी मृत व्यक्ति के शरीर पर उन्होंने इतने ज़ख्म पहले कभी नहीं देखे हैं।
दिल्ली में पिछले कई दिनों से नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन और विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं। इन विरोध प्रदर्शनों ने उग्र रूप धारण कर लिया है। जिसके बाद दिल्ली में फैली हिंसा में 35 से भी ज्यादा लोगों को अपनी जान गँवानी पड़ी है और सैंकड़ों लोग घायल हो गए हैं।
इसी हिंसा में आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा (Ankit Sharma) की भी चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि अंकित शर्मा की हत्या आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन ने की है।
Ankit Sharma की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि उसकी हत्या चाकू से सैंकड़ों वार कर की गई है। जांच रिपोर्ट में अंकित शर्मा के शरीर पर चाकू के अनगिनत निशान मिले हैं। उसके शरीर के हर हिस्से पर चाकू मारे गए हैं। हमला इतनी नृशंसता से किया गया कि उसकी आंतें तक बाहर आ गई।
दिल्ली में आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या बुधवार के दिन की गई थी। चांदबाग में अंकित शर्मा का शव एक नाले में मिला था। अंकित चांदबाग में ही रहता था। जब इलाके में हिंसा भड़की तो वह घर से बाहर निकल कर जानकारी जुटाने लगा। इसी दौरान चांदबाग पुलिया पर कुछ लोगों ने उसको घेर लिया और चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी। 25 वर्षीय अंकित शर्मा आईबी में सिक्योरिटी असिस्टेंट के पद पर कार्यरत थे। उनके पिता रविंद्र शर्मा भी इंटेलिजेंस ब्यूरो में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं।