अमेरिका के President Donald Trump दो दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंच चुके हैं। उनके साथ पत्नी मेलानिया ट्रंप,बेटी इवांका ट्रंप ,दामाद जैरेड कुशनेर और 12 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भारत आया है।
जिस समय राष्ट्रपति ट्रंप (President Donald Trump) अपने विमान से उतरे तो पीएम नरेंद्र मोदी ने गले लगाकर उनका स्वागत किया। पीएम मोदी ने मेलानिया ट्रंप का हाथ मिला कर स्वागत किया।
राष्ट्रपति ट्रंप ने गुजरात के मोटेरा स्टेडियम में अपने भाषण के दौरान क्रिकेट और बॉलीवुड जगत की तारीफ की है। उन्होंने क्रिकेटर विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर की तारीफ की है। डोनाल्ड ट्रंप ने डीडीएलजे फिल्म की तारीफ करते हुए शाहरुख़ खान की भी खूब तारीफ की है।
अमेरिका और भारत अपने देशों को मजबूत बनाएँगे, अपने लोगों को सम्पन्न बनाएँगे, बड़े सपने देखने वालों को और बड़ा बनाएँगे और अपना भविष्य पहले से कहीं अधिक उज्जवल बनाएँगे… और यह तो शुरुआत ही है।
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) February 24, 2020
President Donald Trump ने हिंदी में ट्वीट करते हुए अमेरिका और भारत को मजबूत बनाने के लिए ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा ,” अमेरिका और भारत अपने देशों को मजबूत बनाएँगे, अपने लोगों को सम्पन्न बनाएँगे, बड़े सपने देखने वालों को और बड़ा बनाएँगे और अपना भविष्य पहले से कहीं अधिक उज्जवल बनाएँगे, और यह तो शुरुआत ही है।
प्रथम महिला और मैं इस देश के हर नागरिक को एक सन्देश देने के लिए दुनिया का 8000 मील का चक्कर लगा कर यहां आये हैं l अमेरिका भारत को प्रेम करता है – अमेरिका भारत का सम्मान करता है – और
अमरीका के लोग हमेशा भारत के लोगों के सच्चे और निष्ठावान दोस्त रहेंगे l https://t.co/1yOmQOEnXE— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) February 24, 2020
इसके अलावा उन्होंने एक और ट्वीट हिंदी में लिखा। जिसमें उन्होंने लिखा ,” प्रथम महिला और मैं इस देश के हर नागरिक को एक सन्देश देने के लिए दुनिया का 8000 मील का चक्कर लगा कर यहां आये हैं l अमेरिका भारत को प्रेम करता है। अमेरिका भारत का सम्मान करता है , और अमरीका के लोग हमेशा भारत के लोगों के सच्चे और निष्ठावान दोस्त रहेंगे l “
Leave a Reply