Site icon 4pillar.news

Priyanka Chopra ने ससुराल में मनाई होली,सास-ससुर पर डाला रंग

Priyanka Chopra ने ससुराल में मनाई होली,सास-ससुर पर डाला रंग

Priyanka

Priyanka Chopra अमरीकी पॉप सिंगर निक जोनास के साथ अपनी शादी के बाद अमेरिका में शिफ्ट हो गई है। अभिनेत्री भारत से दूर होने के बावजूद भी भारतीय त्योहारों को मनाने से पीछे नहीं रहती है।

Priyanka Chopra ने मनाई होली

आज पूरे देश भर में होली का जशन बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। हर कोई अपने अंदाज में रंगों के इस त्यौहार को मना रहा है। मस्ती के इस त्यौहार  को जहां देश भर में मनाया जा रहा है । वहीं विदेशों में भी इसकी झलक दिखाई दे रही है। होली के अवसर पर प्रियंका चोपड़ा अपनी ससुराल में होली मनाती हुई नजर आई। प्रियंका चोपड़ा ने अपने सास और ससुर पर भी रंग डालकर इस त्योहार का आनंद लिया ।

Priyanka Chopra ने इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटोज

Priyanka Chopra ने होली की शुभकामनाएं देते हुए एक फोटो इंस्टाग्राम पर साझा की है । इस फोटो में वह अपने पति निक जोनास और सास ससुर के साथ नजर आ रही है । फोटो में चारों लोग रंगों से रंगे हुए नजर आ रहे हैं, साथ ही अभिनेत्री के हाथ में एक पिचकारी भी नजर आ रही है। जिसको उन्होंने निक जोनास की छाती पर रखा हुआ है।

Priyanka Chopra: निक जोनास के कॉन्सर्ट में प्रियंका चोपड़ा ने लहराई फैन की ब्रा

देसी गर्ल ने इस फोटो को इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए बधाई दी है। उन्होंने कैप्शन में लिखा,” हैप्पी होली सब लोगों को। प्रियंका चोपड़ा का यह पोस्ट खूब वायरल हो रहा है। फैंस उनकी इस तस्वीर को बहुत पसंद कर रहे हैं।

आपको बता दें प्रियंका चोपड़ा ने साल 2018 के दिसंबर महीने में जोधपुर भवन में भव्य अंदाज में शादी की थी ।प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी हिंदू और ईसाई रीति रिवाज के अनुसार हुई थी । निक जोनास के साथ शादी के बाद प्रियंका चोपड़ा अमेरिका में शिफ्ट हो गई है । अपनी फिल्मों की शूटिंग के मामले में प्रियंका भारती भी आती रहती हैं।

प्रियंका चोपड़ा ने शादी के बाद ‘द स्काई इज पिंक’ के जरिए वापिस बॉलीवुड में कदम रखा था। इस फिल्म में उनके साथ फरहान अख्तर और दंगल गर्ल ज़ायरा वसीम भी नजर आई थी। हाल ही में प्रियंका चोपड़ा की ‘द व्हाइट टाइगर’ फिल्म रिलीज हुई ।

Exit mobile version