Site icon 4PILLAR.NEWS

प्रियंका चोपड़ा ने वैश्विक पैमाने पर लगाई भारत की मदद के लिए गुहार बोली ‘भारत मेरा देश है वहाँ लोग मर रहे हैं’ मदद कीजिये !

Priyanka Chopra ने शेयर की खूबसूरत फोटो, कही ये बात

Priyanka Chopra

कोरोना के खिलाफ भारत के जंग में बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा भी आगे आई है। उन्होंने वैश्विक पैमाने पर लोगो से भारत की मदद करने के लिए गुहार लगाई है ।

कोरोना महामारी की दूसरी लहर की वजह से भारत के हालत बद से बदतर हो गए है । ऐसे में बहुत से लोग भारत के मदद के लिए आगे आए है । एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने भी एक वीडियो के जरिए वैश्विक पैमाने पर भारत के लिए मदद मांगी है । उन्होंने बताया की निक जोनास और मै पहले ही डोनेट कर चुके हैं और आगे भी मदद करते रहेंगे ।

Priyanka Chopra कहती है ” हमे क्यों फर्क पड़ता है कि यह समय इतना अहम क्यों है । मै अभी लंदन में बैठी हूँ और जब मैं भारत के हालातो के बारे में अपने दोस्तों और परिवार वालो से सुनती हूँ कि कैसे भारत में अस्पताल भरे हुए हैं । एम्बुलेंस की कमी है। ICU में जगह नहीं है। इतने सारे लोग एक साथ मर रहे है। भारत मेरा घर है और इस समय घायल है । कृपा आप सब आगे आएं और भारत की मदद करे ।

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने आगे कहा, “हमे वैश्विक पैमाने पर इसके बारे में सोचने की जरूरत है। ये मैं आपको बताती हूँ। क्योंकि जब तक सब सुरक्षित नहीं होंगे तब तक कोई भी सुरक्षित नहीं होगा, तो कृपा करके आगे आएं अपनी शक्ति और साधनो का ज्यादा से ज्यादा उपयोग इस महामारी को रोकने में करे। डोनेट करें । इंडिया को इस समय आप की जरूरत है ।

Exit mobile version