R Ashwin retired: भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी आर अश्विन ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों सा संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। आर अश्विन का नाम टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाडियों की लिस्ट में है।
R Ashwin ने लिया संन्यास
टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फोर्मट्स से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। उन्होंने गाबा टेस्ट मैच के बाद क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने की घोषणा की। स्पिनर ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में संन्यास की घोषणा की। अपने रिटायरमेंट से पहले अश्विन ने ड्रेसिंग रूम में विराट कोहली के साथ बातचीत की थी।
R Ashwin के रिकार्ड्स
38 वर्षीय स्पिनर के नाम कई रिकॉर्ड हैं। वह टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले सातवें खिलाडी हैं। उन्होंने कुल 106 मैच में 537 विकेट लिए हैं। उनका औसत दर 24.00 और स्ट्राइक रेट 50.73 का रहा। अश्विन टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर हैं। पहला स्थान अनिल कुंबले के नाम है। कुंबले ने कुल 619 टेस्ट विकेट लिए हैं।
R Ashwin के मैच
आर अश्विन ने टीम इंडिया के लिए 106 टेस्ट मैच, 116 एकदिवसीय और 65 टी 20 मैच खेले हैं। उन्होंने वनडे मैचों में 156 विकेट लिए हैं। वहीँ, टी20 मुकाबलों में उनके नाम 72 विकेट हैं। अश्विन ने टेस्ट मुकाबलों में कुल 3503 रन बनाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 124 का रहा। उनके नाम 6 शतक और 14 अर्धशतक हैं।
अश्विन ने वनडे मुकाबलों में 707 रन और टी 20 में 184 रन बनाये हैं। आर अश्विन ने एक मीम शेयर कर खींची संजय मांजरेकर की टांग, फ़िल्मी अंदाज में जवाब देकर लूट ली महफिल
R Ashwin का डेब्यू
रविचंद्रन अश्विन ने हरारे में 5 जून 2010 को श्रीलंका के खिलाफ अंतराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था। 12 जून 2010 को हरारे में ही जिंबावे के खिलाफ टी 20 आई में डेब्यू किया था। उन्होंने अपना पहला अंतराष्ट्रीय टेस्ट मैच दिल्ली में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2011 में खेला था। वह 11 बार प्लेयर ऑफ़ सीरीज का अवार्ड प्राप्त कर चुके हैं।