Hello ji: रागिनी एमएमएस रिटर्न्स का हैल्लो गाना यूट्यूब पर मचा रहा है धमाल

रागिनी एमएमएस रिटर्न्स का हैल्लो गाना यूट्यूब पर मचा रहा है धमाल,देखें सनी लियॉन का धांसू डांस

Hello ji: रागिनी एमएमएस रिटर्न्स का स्पेशल गाना ‘हैल्लो जी’ यूट्यूब पर खूब धमाल मचा रहा है। इस गाने में सनी लियॉन की कातिल अदाएं दर्शकों का दिल जीत रही हैं।

Hello ji Song मचा रहा है धमाल

रागिनी एमएमएस रिटर्न्स का सनी लियॉन पर फिल्माया गया गाना खूब धूम मचा रहा है। इस गाने में सनी लियॉन ज़बरदस्त डांस करती हुई नजर आ रही हैं। इस गाने को अब तक 39,896 बार देखा जा चूका है। ये गाना यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है। इस सॉन्ग को मीत ब्रदर्स ने कंपोज किया है।इस गाने में कनिका कपूर ने भी अपनी आवाज दी है। इस गाने में सनी लियॉन का डांस दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। आपको बता दें ,रागिनी एमएमएस रिटर्न्स जल्द ही रिलीज होगी और यह दूसरा सीजन है।आम्रपाली दुबे और निरहुआ का गाना यूट्यूब पर खूब हो रहा है वायरल,देखें वीडियो

रागिनी एमएमएस रिटर्न्स

रागिनी एमएमएस रिटर्न्स के दूसरे सीजन में वरुण सूद दिव्या अग्रवाल नजर आने वाले हैं। पहले सीजन में करिश्मा शर्मा,सिद्धार्थ गुप्ता और रिया सेन नजर आए थे। एकता कपूर ने साल रागिनी एमएमएस और 2014 में रागिनी एमएमएस 2 फिल्म बनाई थी। एकता कपूर की यह सीरीज नाम पर आधारित है। एकता कपूर की दोनों फिल्मों में सनी लियॉन लीड रोल में थी।भोजपुरी सिंगर पवन सिंह के नए गाने ‘हमार वाला डांस’ने यूट्यूब पर मचाया धमाल

Comments

2 responses to “रागिनी एमएमएस रिटर्न्स का हैल्लो गाना यूट्यूब पर मचा रहा है धमाल,देखें सनी लियॉन का धांसू डांस”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *