Site icon www.4Pillar.news

सभी मोदी चोर: बयान पर राहुल गांधी ने सूरत कोर्ट में माफी मांगने से किया इनकार

कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने साल 2019 लोकसभा चुनाव में दिए गए अपने बयान पर कोर्ट में माफी मांगने से इनकार कर दिया है। राहुल गांधी ने 13 अप्रैल 2019 को एक चुनावी रैली में कहा था कि ललित मोदी, नीरव मोदी , नरेंद्र मोदी इन सभी का एक ही उपनाम मोदी कैसे है? सभी चोरों का एक ही उपनाम मोदी कैसे है?

कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने साल 2019 लोकसभा चुनाव में दिए गए अपने बयान पर कोर्ट में माफी मांगने से इनकार कर दिया है। राहुल गांधी ने 13 अप्रैल 2019 को एक चुनावी रैली में कहा था कि ललित मोदी, नीरव मोदी , नरेंद्र मोदी इन सभी का एक ही उपनाम मोदी कैसे है? सभी चोरों का एक ही उपनाम मोदी कैसे है?

कोर्ट में राहुल ने किया माफ़ी मांगने से इंकार

आपराधिक मानहानि के एक मुकदमे में गुरुवार के दिन सूरत की एक मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश हुए कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपना बयान दर्ज कराते हुए माफी मांगने से इनकार कर दिया है। राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के दौरान मोदी उपनाम पर टिप्पणी करने वाले बयान पर कोर्ट में कहा कि वह व्यंग्य कर रहे थे। उन्होंने यह भी कहा कि अब उन्हें इसके बारे में कुछ ज्यादा याद नहीं है।

एमएलए पूर्णेश मोदी ने दर्ज कराई थी शिकायत

राहुल गांधी के खिलाफ गुजरात के सूरत से विधायक पूर्णेश मोदी ने भारतीय दंड संहिता की धारा 499 और 500 के तहत अप्रैल 2019 में शिकायत दर्ज कराई थी। 1 सप्ताह पहले सूरत के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एएन दवे ने मामले में अंतिम बयान दर्ज करवाने के लिए राहुल गांधी को 24 जून को कोर्ट में हाजिर होने का निर्देश दिया।

सभी चोरों का एक उपनाम मोदी कैसे है

भाजपा विधायक पूर्णेश मोदी ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि राहुल गांधी ने साल 2019 में एक चुनावी रैली के दौरान यह कहकर पूरे मोदी समुदाय की मानहानि की है कि सभी चोरों का एक ही अपना मोदी कैसे है। कर्नाटक के कोलार में 13 अप्रैल 2019 को हुई चुनावी रैली में राहुल गांधी ने कहा था,” नीरव मोदी , ललित मोदी , नरेंद्र मोदी इन सभी का एक ही उपनाम मोदी कैसे ? सभी चोरों का एक उपनाम मोदी कैसे है?”  राहुल गांधी ने यह टिप्पणी तब की थी जब वह कांग्रेस के पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे। इससे पहले राहुल गांधी 2019 में अदालत में पेश हुए थे और उन्होंने इस टिप्पणी के लिए खुद को दोषी नहीं माना।

राहुल गांधी ने अदालत में कहा कि मेरा उद्देश्य किसी समुदाय विशेष को निशाना बनाने का नहीं था। मैं सिर्फ चुनाव के दौरान तंज कस रहा था। मुझे इसके बारे में अधिक याद नहीं है। कहा जा रहा है कि राहुल गांधी के वकील ने अदालत में यह भी कहा है कि उनके मुवक्किल माफी नहीं मांगेंगे। इस मामले की अगली सुनवाई 11 जुलाई 2021 को होगी।

Exit mobile version