Site icon 4PILLAR.NEWS

देश को पीएम का आवास नहीं, सांस चाहिए: राहुल गांधी

PMs Residence:देश को पीएम का आवास नहीं, सांस चाहिए: Rahul

PMs Residence:सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। संसद भवन की नई इमारत 65400 स्क्वायर मीटर में बनाई जाएगी । इसमें राज्यसभा के 384 सीट होंगी जबकि लोकसभा चेंबर में 888 सदस्यों के बैठने की क्षमता होगी।

PMs Residence: देश को पीएम का आवास नहीं, सांस चाहिए: राहुल गांधी

भारत में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर का कहर जारी है। ऐसे में सेंट्रल विस्टा परियोजना को लेकर विवाद शुरू हो गया है। कांग्रेस पार्टी के नेता Rahul Gandhi समेत कई विपक्षी दलों ने इस परियोजना पर सवाल उठाए हैं, राहुल गांधी ने आज रविवार के दिन एक ट्वीट करते हुए कहा कि देश को पीएम के आवास की नहीं बल्कि सांसो की जरूरत है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर दो चित्र साझा करते हुए लिखा ,” देश को PM आवास नहीं ,सांस चाहिए । ”

“जनता के प्राण जाएँ पर PM की टैक्स वसूली न जाए ” कहते हुए राहुल गांधी ने पीएम पर साधा निशाना

पीएम पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी सेंट्रल विस्टा प्रयोजना लगातार विवादों में घिरती  जा रही है। दिल्ली में इस परियोजना पर काम तो जारी है। लेकिन कोरोना वायरस के दौर में इसे रोकने की मांग जोर पकड़ रही है। शुक्रवार के दिन इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में हुई। याचिकाकर्ता की तरफ से जोर देकर कहा गया कि समय की गंभीरता को देखते हुए इस परियोजना को अभी रोक देना चाहिए।

राजपथ पर करीब ढाई किलोमीटर लंबे रास्ते को सेंट्रल विस्टा कहा जाता है। वही इंडिया गेट से लेकर राष्ट्रपति भवन तक सेंट्रल विस्ता मार्ग में करीब 44 भवन आते हैं। जिसमें संसद भवन, नॉर्थ ब्लॉक, साउथ ब्लॉक आदि शामिल है। इस पूरे जोन को रीप्लान किया जा रहा है। जिसका नाम सेंट्रल विस्ता प्रोजेक्ट रखा गया है। इसकी लागत करीब 30 हजार करोड रुपए बताई जा रही है।

वही बात करें कोरोनावायरस संक्रमण के बारे में, भारत में पिछले 1 सप्ताह से हर रोज 400000 से अधिक नए कोरोना  केस आ रहे हैं। करीब चार हजार के करीब मरीज हर रोज कोविड के कारण अपनी जान गवा रहे हैं।

देश के अस्पतालों में इस समय ऑक्सीजन, जीवन रक्षक दवाइयां , वेंटिलेटर, बेड सहित अन्य जरूरी सुविधाओं की बहुत कमी सामने आ रही है। ऐसे में सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर विपक्ष के सवाल उठाए जाना तर्कसंगत है।

Exit mobile version