आज रविवार के दिन मशहूर फिल्म अभिनेता रजिनीकांत, जोकि नेता बन गए हैं , ने 2019 के लोकसभा चुनाव, नहीं लड़ने का फैसला किया है।
आज जारी एक ब्यान में ,उन्होंने कहा ,उनका चुनाव चिन्ह और फोटोग्राफ को कोई भी अपने चुनावी प्रचार प्रसार में इस्तेमाल न करे।
“मेरी पार्टी आगमी चुनाव में किसी भी राजनितिक दल का समर्थन नहीं करेगी। इसलिए कोई भी मेरी पार्टी और झंडे का इस्तेमाल नहीं करेगा।”रजिनीकांत ने कहा।
तमिलनाडु की मुख्य समस्या ,पानी की है। जो भी ,आने वाले चुनावों में इस समस्या का निवारण करने लिए प्रतिबद्ध होगा, और पूरा करने की कोशिस करेगा। लोगों को उसपर विश्वास करना चाहिए और वोट देना चाहिए। उन्होंने कहा।
68 वर्षीय अभिनेता ने 31 दिसंबर 2017 को राजनीती में प्रवेश करने की घोषणा की थी। जब से उन्होंने राजनीती में प्रवेश किया। रजिनीकांत ने तमिलनाडु के लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं के बारे में जानने की कोशिश की।
RELATED POSTS
View all