Ranbir Kapoor के बर्थडे पर Alia Bhatt ने शेयर की खूबसूरत फैमिली फोटोज, नन्ही राहा की क्यूटनेस ने जीता फैंस का दिल
Ranbir Kapoor के बर्थडे पर Alia Bhatt ने कुछ खूबसूरत सी फैमिली फोटोज शेयर करते हुए उन्हें विश किया है। इन तस्वीरों में उनकी बेटी राहा भी उनके साथ नजर आ रही है।
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) आज 28 सितंबर को 42 साल के हो गए है। एक्टर के इस खास दिन पर फैंस और सेलेब्रिटीज उन्हें बधाइयाँ दे रहे है। वहीं अब आलिया भट्ट ने भी कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया है। इन तस्वीरों के साथ एक्ट्रेस ने अपने हस्बैंड के लिए एक प्यार भरा नोट भी लिखा है।
Ranbir Kapoor के बर्थडे पर Alia Bhatt ने बरसाया प्यार
दरअसल हाल ही में आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी कुछ फैमिली फोटोज शेयर की है। पहली तस्वीर में आलिया-रणबीर अपनी बेटी राहा के साथ एक बड़े से पेड़ को हग करते नजर आ रहे है। दूसरी तस्वीर में एक्टर ने अपनी बेटी को गोद में उठाया हुआ है। तीसरी तस्वीर में ये कपल रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहा है। चौथी तस्वीर में रणबीर अपनी बेटी राहा के साथ एक अस्तबल में टहलते नजर आ रहे है। वहीं अगली तस्वीर में उन्हें कॉफी का लुफ्त उठाते देखा जा सकता है और अंतिम तस्वीर में एक गुब्बारे पर हैप्पी बर्थडे रणबीर लिखा नजर आ रहा है।
इन प्यारी सी तस्वीरों को शेयर करते हुए Alia Bhatt ने लिखा, “कभी-कभी आपको बस एक बड़े से हग (आलिंगन) की जरुरत होती है और आप बिलकुल वैसा ही महसूस कराते हो। हैप्पी बर्थडे बेबी।”
सेलेब्स ने किया रिएक्ट
इस पोस्ट पर ढेरों सेलेब्स ने कमेंट कर रणबीर को बर्थडे विश किया है। करिश्मा कपूर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे रणबीर।’गुनीत मोंगा ने लिखा, ‘हैप्पी हैप्पी बर्थडे।’ इसके अलावा भी वसन बाला, आयुष्मान खुराना और अनिल कपूर सहित कंई सेलेब्स ने इस पोस्ट पर प्यार बरसाया है।
यह भी पढ़े : रणबीर कपूर के बर्थडे पर आलिया भट्ट ने खोल दिया उनका बड़ा राज, कहा-‘ये अपने सीक्रेट इंस्टा अकाउंट से…’