NZvIND:रविंद्र जडेजा ने हवा में उड़कर लिया नील वैगनर का कैच Video

टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने हवा में उछलते हुए न्यूजीलैंड के बल्लेबाज नील वैगनर का शानदार कैच लपका है। इस कैच के साथ ही न्यूजीलैंड के नील वैगनर और काइल जेमीसन के बीच नौंवें विकेट की 51 रन की साझेदारी का अंत हुआ।

भारतीय टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने क्राइस्टचर्च टेस्ट मैच के दूसरे दिन न्यूजीलैंड के बल्लेबाज नील वैगनर का शानदार कैच लेने के बाद कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी की बॉल इतनी तेज़ गति से उनकी तरफ आएगी।

रविंद्र जडेजा ने मिडविकेट पर हवा में उड़ते हुए नील वैगनर का कैच लिया। जिससे उनके और काइल जेमीसन के बीच 51 रन की साझेदारी का अंत हुआ। 22 रन देकर न्यूजीलैंड के दो विकेट लेने वाले रविंद्र जडेजा ने कहा ,” मैं उम्मीद कर रहा था कि वह डीप स्क्वायर लेग की तरफ रन बनाएगा लेकिन मैंने उम्मीद नहीं की थी कि बॉल इतनी तेज गति से मेरी तरफ आएगी। ”

जडेजा ने कहा ,” हवा के साथ यह इतनी तेज़ गति से आई और मेरे हाथों में आ गई। जब मैंने कैच लपका तो मैंने महसूस ही नहीं किया की मैंने कैच ले लिया है। हमने अच्छी गेंदबाज़ी की है। हम अच्छी बल्लेबाजी कर उन्हें दोबारा आउट करने की कोशिश करेंगे। “

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top